Blogger पर blog बनाने के बाद, हर blogger यही सोचता है. की , Apne blog ki traffic kaise badhaye. इन्सान को जब blogging के बारे में पता चलता है. तो, blogging से पैसे कमाने के सपने देखने लगता है. पर traffic न मिलने के कारण काफी मायूष हो जाता है. और internet पर blog ki traffic kaise badhaye. इसके बारे में search करता है|
दोस्तों! आपको पता है? की इसमे गलती किसकी है. सिर्फ आपकी! क्योंकि, online पैसे कमाने से पहले, apne blog ki traffic kaise badhaye. इसके बारे में सोचना चाहिए. क्योंकि blogging ऐसा platform है. जहा पर एक बार apne blog ki traffic बढ़ने पर पैसे 100% बनने शुरू होते है.
अगर आपको apne blog ki traffic kaise badhaye. जानना हो, तो आपको SEO क्या है .इसके बारे में जानना चाहिए. क्योंकि, दोस्तों traffic बढ़ाने का एक ही formula है. वो है SEO. अगर आप SEO experet बनेंगे. तो दुनिया का कोई competitor आपको apne blog ki traffic badhane से नहीं रोक सकता.
Apne blog ki traffic kaise badhaye
दोस्तो आपको apne blog ki traffic badhane के लिये सिर्फ यह काम करना पड़ेगा. वह है की आपकी blog post search engine पर top पर लानी होगी. में ऐसा कयों कह रहा हूँ. आप अच्छेसे समझ सकते है. आप ही सोचिए. आपने अभी search engine में apne blog ki traffic kaise badhaye के बारे में search किया. आप अपना जवाब ढूँढने को कितने page पर जाओगे. में बताता हूँ. आप first page and first rank पर ही जाओगे. और hardly आप 2nd ओर 3rd rank पर जाओगे. क्योंकि हरकोई यही सोचेगा की, मुझे मेरा जवाब पहले और दूसरे पायदान पर ही मिल रहा है. तो में क्यों निचे जाऊ. तो इससे आपको क्या समझाना है? आपको यही समझाना है. की, apne blog ki traffic बढ़ाने के लिये. अपने blog को top पर लाना होगा.
मुझे पता है, की आप apne blog ki traffic kaise badhaye का राज़ जानने में काफी बेताब हो रहे हो. पर दोस्तों मेरी आपसे request है. की आप इस post लो पूरा पढ़िए. ये एक post थोड़ी लम्बी है. पर आपकी जिंदगी बदल सकती. इतना ही नहीं instruction को भी अच्छेसे follow कीजिये|
Content को optimize करके apne blog ki traffic kaise badhaye :-
seo का और apne blog ki traffic बढ़ाने का basic part content optimization से ही शुरू होता है. क्योंकि, content ही होता है. जो search result में top पर show होता है. content यानि की single blog post हमें उसे on-page seo से optimize करना पड़ेगा. हम इसके बारे में separate post लिख चुके है. फिर भी में आपको इस post में उस बारे में समझाता हूँ. जिससे आपका blog top पर नजर आये और आपके blog par organic traffic बढे.
1} Find keyword :-
कोई भी post लिखने से पहले उसके बारे में research करने के काफी advantages होते है. आपको क्या करना क्या है,की आपक जिस टॉपिक पर post लिखने वाले हो. उसका focus keyword क्या है. find करिए.
अब ये focus keyword क्या है? में आपको direct example से समझाने की कोशिश करता हूँ. देखिये आपने अभी search engine में क्या search किया? apne blog ki traffic kaise badhaye. या शायद blog ki traffic kaise badhaye. पर आपने जो भी क्वेरी डाली. उसे ही focus keyword कहते है. हमे इसके बारे में पता चलेगा| google keyword planner से. ये बहोत ही बढ़िया tool है. हम इसकी मदत से आसानी से keyword, competitor and related keyword का पता कर सकते है.
या फिर google suggestion से भी आप keyword का पता कर सकते है. Google suggestion यानि आपने जो search किया. Google उसके related लोग क्या-क्या search करते उन सभी keyword show करता है.
आपको keyword का कहा…कहा…use करना है?
- Title tag
- First paragraph
- Content
- Heading
- Last paragraph
- Label
- Post description
2}Title tag:-
आपको पता है. की search engine में high rank पाने के लिये title को भी seo के नियमो के अनुसार लिखना पड़ता है. जी हाँ! Google algorithm के मुताबिक title हमेशा ३५-६५ character का होना चाहिए. और सबसे जरूरी बात आपने जो keyword find किया है. और आप उसे post में target करना चाहते हो. उस keyword का title में जरूर इस्तेमाल कीजिये.
ये method हो गया SEO को मध्य नजर रखते हुए. अब हमें title को visitor को मध्य नजर रखकर लिखना है. ऐसा कब काम आता है. जब आप top पर होंगे. पर आपकी ranking २ रे ३ रे पायदान पे है. तो ऐसे में आपका title ऐसा होना चाहिए. की visitor उपरवाले को छोड़कर आपके पास आये. इसके लिये आपको अपने title में top,popular,rare, जैसे famous keyword का उसे करना होगा.
३} Writing skill:-
ये method भी जरूरी है| हमारे writing method के दो फायदे है. (१)visitor की हम पहली पसंद बनते है. और दूसरा google हमें अच्छा समझता है. आप कहोगे ऐसा कैसे हो सकता है? चलो में आपको example से समझाने की, कोशिश करता हूँ.
जैसे की मानलो अगर कोई visitor आपके blog पर आता है. और post पढता है. और उसको आप की post काफी पसंद आती है. तो याकिन मानिये. अगर वह विजिटर फिर कभी कुछ search करता है. और आप उस search result में ३रे-४थे पायदान पर भी होंगे. तभ भी वो आपके blog पर आना ज्यादा पसंद करेगा. पर ऐसा कब होगा. जब आपकी writing skill great हो. आपके article visitor के लिये helpful होंगे. तब जाके visitor आपके blog को पसंद करेगा. और visitor की आप पहली पसंद बन जाओगे.
अब रही बात google हमें अच्छा समझने की, तो होता यह की, visitor हमारे site पर आते है. और वो हमारे site पर कितने देर तक चिपके रहते है. इसपर भी google नजर रखता है. इसीलिए जितने देर हमारे site पर visitor रहते है. हमें उसका ranking में benefit होता है. और अगर आप writing skill को ध्यान नहीं देते. और अगर visitor आपके site पर आकर जल्दी चले जाते है. तो आपकी ranking कम हो जाएगी.
तो समझे writing skill का महत्व. अपने writing skill को बढाने के लिये, heading का इस्तेमाल कीजिये. हर point को अलग अलग बताने की कोशिश करे. हर को मुद्दे को छोटे-छोटे paragraph में लिखो.
4}Heading:-
apne blog ki traffic badhane के लिये, heading भी काफी जरूरी है. heading इतनी important होती है. की, heading पढ़कर ही google-bot समझ जाते है. की, article किस विषय में है. इसीलिए हमेशा अपने post में article के related २-३ heading का उपयोग करे. और ध्यान रखे की, आप का जो main targeted keyword है उसका जरूर heading में इस्तेमाल कीजिये.
blogger में main heading, sub heading and minor heading का option है. हो सके तो सभी heading का इस्तेमाल कीजिये. पर ध्यान रखे की इसका क्रममें use करे. जैसे main heading पहले, फिर sub heading और at last minor heading का प्रयोग करना ही ठीक रहेगा|
5} Image:-
आपने कही पर तो सूना होगा. की, इंसान को पढ़ने और लिखने से ज्यादा देखा हुआ याद रहता है. ठीक उसी प्रकार blogger में एक image 1000 शब्द के बराबर होती है. इसीलिए हमेशा अपने post में image का इस्तेमाल कीजिये. इससे आपका content helpful होगा.
read this: seo friendly post kaise likhe high ranking ke liye.
Apne blog ki traffic kaise badhaye Full guide :-
और google उन्ही webpage को rank देता है. जो webpage विजिटर के लिये helpful रहते है. तो अगर आपका webpage visitor के लिये उपयोगी होगा. तो google आपके webpage को rank जरूर देगा.
6) Optimize image:-
बहोत से लोगो को लगता की हमने image का इस्तेमाल किया है. हमें अच्छी ranking मिलेगी. पर आपको शायद पता नहीं होगा. की हम जो भी post publish करते है. उन्हें इंसान नही robot crawl करते है. और image को robot read नहीं कर सकता. क्योंकि दोस्तों जब robot किसी webpage को crawl करता है. तो वो कभी content read नहीं करता. उसे सिर्फ coding language समझने आती है.
अगर आप image लगाने का पूरा benefit उठाना चाहते है. तो आपको blogger image की seo करनी पड़ेगी. image को हमें alt tag लगाकर optimization करना पड़ता है. हम उसके बारे में already देख चुके है. आप उसके बारे में पढ़ सकते है. alt tag में हमें हमारा focus keyword use करना पड़ता है. जैसे अभी मैंने इस post में जो image लगाये है. उसे optimize करते वक्त apne blog ki traffic kaise badhaye. यह keyword use करूँगा.
7} Do not copyright:-
अगर आप किसी का content copy करके सीधा paste कर रहे हो. तो आप apne blog ki traffic कभी बढ़ा नहीं सकते. क्योंकि, google copyright करके लिखने वालो को penalty देता है. और उन्हें search result से बाहर कर देता है. क्योंकि किसी की मेहनत चूरना गलत है. आप समझ रहे होंगे की, में अगर copyright करूँगा. तो google कैसे पता चलेगा. अरे भाई वो google panda है. पूरी दुनिया को service देता है. वो महज कुछ सेकंड में पहेचानेगा की, कहासे आपने copy कर लिया. और कहापर paste कर लिया. और नतीजा आपकी site को कभी rank नहीं करेगा.
इतना ही नहीं अगर आप अपने blog के लिये सीधा google से image download करके लगा रहे हो. तो वो copyright हो सकता है. क्योंकि google other site के ही image show करता है. जो की पहले से optimize होती है. उस image के साथ उस website का URL होता है. अगर आपको image का इस्तेमाल करना है. तो, आप खुद image बनाले. google se copyright free image भी download किये जाते है| उसके लिये आपको यह post पढनी होगी|
8) Internal linking:-
अपने post में internal linking के फायदे ही फायदे है. पहला फायदा आपके blog की traffic बढ़ती है. क्योंकि visitor link को click करके एक post से दूसरे post पर चला जाता है. और हमारे page views बढते है. दूसरा फायदा यह है. की, internal linking से हमारी post को search engine में ज्यादा rank मिलती है. पर आपको link ad करते हुए एक बात का धान रखना है| post से related category के ही link ad करने है. for example मेरी post apne blog ki traffic kaise badhaye इसकी category seo है. तो में seo के category के ही post के link ad करूँगा.
9} Post description:-
जैसे ३ घंटे की movie का सारांश सिर्फ ३ minute के trailer में होता है. ठीक उसी प्रकार आपके post में है क्या. और किस संम्भादित जानकारी share की है. उसका १50 शब्दों में विवरण को ही post description कहते है. आपकी post ख़त्म होने के बाद आपको last में post description ad करना है. ऐसा करने से search engine as well as visitor आपके post के बारे में आसानी से जान पाएंगे.
10} Bold focus keyword:-
आपकी post में जो focus keyword है. उसे bold font दीजिये. ऐसा करने से keyword highlight हो जाता है| इससे search robot aapke queries को आसानी से समझ जाता है. आपको भी यह ध्यान में आया होगा. की, मैंने apne blog ki traffic kaise badhaye. को highlight किया है| जो मेरा focus keyword है.
11} Keyword denisity:-
ऐसे बहोत से लोग होते है. जिनका मानना होता है. की, में जीतनी बार focus keyword का use करूँगा. मुझे उतनी ही ज्यादा high rank मिलेगी. पर असल में वैसा नहीं है. keyword का use करने के भी नियम है. आप किसी भी post में अपना focus keyword २.5% से ज्यादा नहीं रख सकते. और अगर हर line में focus keyword का use करोगे. तो google webmaster tool आपके वेबसाइट को spam मानेगा. और आपको rank क्या! हो सकता है. index ही न करे.
आप उदाहरन के तोर पे मेरा article देख सकते हो. मेरा foucus keyword apne blog ki traffic kaise badhaye है. और में इसका इस्तेमाल २.5 % से कम करूँगा|
Apne website ki traffic kaise badhaye hai. other tarike से :-
मैंने आपको content को optimize करके blog ki traffic kaise badhaye. के बारे में guide किया. अभी में आपको other ways बताता हूँ| basically ये tarike off-page seo में आते है|
१} Backlink:-
आपके post को rank कराने के लिये backlink काफी जरूरी है| backlinks क्या है. और high quality backlinks कैसे बनाये. इसके बारे में हम already देख चुके है. पर फिर भी आपको बताता हूँ. दोस्तों! हमारे site का URL किसी दूसरे site पर मौजूत होना. इसे backlink कहते है. अगर मान लीजिये. मरे site पर आपके site का URL है. और मेरे site से आपके blog par traffic आता है. तो आपको मेरे site से एक backlink मिलेगी.
तो होता ये है. की जब googlebot page को crawl करता है|. तो वो webpage में one by one seo के use करने के तरीको को देखता है. जैसे title अच्छा है या नहीं. Image का इस्तेमाल किया है,या नहीं. मतलब क्या वो सभी बन्दे के webpage को स्कैन करता है. की किसने seo का सटीक इस्तेमाल किया है. पर होता यह है. सभी site owner अपने -अपने webpage को optimize करते है. तो google के पास webpage की rank तय करने में आखरी तरीका होता है. Backlinks जिसके पास high quality backlinks होंगे. उसको वैसे ही rank दी जाएगी.
२} Meta tag :-
जैसे on page seo में post में meta description डालनी पडती है. ठीक उसी प्रकार search engine को हमारे blog के बारे में बताने के लिय.| blogger में meta tag code लगाना काफी जरूरी है.
इस code में हमारे blog की सारी information हम search engine को बताते है| जैसे हमारे blog का नाम क्या है. हमारा blog किस सम्भंदित है. हमारे blog के keyword क्या है वैगेरा-वैगेरा.
३} Social media:-
अगर आप really apne blog ki traffic बढ़ाना चाहते हो. तो social media को कभी ignore मत करो| क्योंकि social media पर कितने लोग active रहते है. ये आप भी जानते है. आपको social media से good cloud visitor मिल सकते है.
आपको सिर्फ यह करना होगा. की, सभी social media पर account बनाकर अपने website का page banana होगा. और उस page पर आपको हररोज आपके blog की link ad करनी पड़ेगी. आप को अच्छा traffic मिलेगा. और आपके website का प्रमोशन भी हो जायेगा.
Last word:-
ओके! मेने आपको apne blog ki traffic kaise badhaye. इसके बारे guide किया. I hope आपको ये जानकारी काफी helpful लगी हो. दोस्तों plz अगर आपके कोई friend blogger है. तो उनके साथ social media पर जरूर share कीजिये|
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
Hi
Aap Hindi me kaise Type karte ho apne website me ?
koi english to hindi translator use karte ho ya devanagari font use kar ke karte ho
Mujhe batao meri help ho jayegi .
thanks
Me Goggle Hindi input tool ka istemaal karta hun. Yah ek google ka offline software hai. jisake madat se ham hinglish me type kiyw hua, hindi me convert hota hai.
First of all thanks for the amazing article and please let me know how to seo optimize for hindi blog, because i am going to start a new blog in hindi. give me some tips!
hey Aakariti you can read our seo catrgory.
Hi,
Very nice article.thanks for sharing.
its my pleasure keep visit
Sir mere blog ko dekhkar bataiye ki mujhe kya improvement karna chahiye plss comment me hi bata dena
Hey, Anurag nice blog! Me aapko sirf do suggestion dena chahunga.
1. Custom domain use kare.
2. Long content likha kare.
Very well explain sir, Kuch time se mere blog Techhindipost.com ka traffic bahut down hua hai. sir mera blog dekhkar bataye ki kya kamiya hai mere blog me.
Pahle traffic tha aur baadme kam hua. Iska ek hi kaarn ho sakata hi aapki ranking drop huyi hogi. Firase SEO ko apply karo aur quality content publish karte raho.