I think आपने अभी-अभी website बनायीं है. और आप उसे google में लाना चाहते है. हे ना. तोआजकी post आपके लिये काफी helpful रहने वाली है. क्योंकि, में आज blog को Google search console में कैसे add करे? इस विषय पर guide करने वाला हूँ.
देखिये, दोस्तों blogger पर blog बनाना काफी आसान है. पर newbie की सामने बड़ा सवाल आता है. की अपने blog को search engine में show कैसे करे. उसमे कोई rocket science नहीं है. दोस्तों, उसके लिये हमे सिर्फ हमारे blog को google search console में submit करना पड़ेगा. तो चलिये, आज के post देखेंगे. Blog ko search console me kaise add kare? वो भी हिंदी में!
blog को google search console में कैसे submit करे?
Google दुनिया में काफी popular search engine है. आपको यह बात आकड़ो सी पता चल जाएगी. इसके दुनिया में लगबग 95% ज्यादा user है. और alexa rank 1 है. अगर आप अपने blog की traffic बढ़ाना चाहते है. तो आपके सभी post google में show होने चाहिये. लेकिन सबसे पहले हमें search console submission करना पड़ेगा. और यह SEO का पहला कदम है.
Search console क्या है?
Search console एक google का ही webmaster tool है. इसे developer और blogger के लिये बनाया गया है. इसका इस्तेमाल करने से हम हमारे site को analyse कर सकते है. और robots हमारे website को index करने का काम करते है. Webmaster master tool का use सभी blogger करते है. इतना ही नहीं. App developer भी अपने app add करते है.
Blog को Google search console में Submit करने के फायदे?
- Webmaster tool की मदत से हम हमारी site को, analyse कर सकते है.
- Search Console में sitemap submit करने से हमारे सभी post index होने लगते है.
- भविष्य में अगर blog को कोई error आते है. तो उन्हें भी fix कर सकते है.
- किसी भी country के visitors को target कर सकते है.
- हमारी position check कर सकते है.
- users हमारे website पर कोनसा keyword search करके आ रहे है. इसका पता लगा सकते है.
Why submit the blog to Google Webmaster Tools?
मैंने आपको पहले ही बताया की, google दुनिया का सबसे popular search engine. और ज़ाहिर सी बात है. अगर हमारा blog ऐसे platform पर submit होगा. तो देश-विदेश हमें काफी सारा organic traffic मिलाने वाला है. हाँ! में ऐसा नहीं कह रहा हूँ. की, आप बाकि webmaster tool को ignore कर दीजिये. लेकिये, आप्पकी पहली चॉइस search console होनी चाहिये.
Blog को search console में add कैसे करे?
Step 1:- सबसे पहले Search Console को visit कीजिये.और email id और password डालकर login करे.
Step 2: -जैसे ही आप login हो जाओगे. आप search console के homepage पर पहुँच जाओगे. Right side में Add A Property का button होगा. उसपर click करे.
Step 3 :- जैसे ही आप Add a property पर click करेंगे. आपके सामने एक popup खुलेगा. simple उसमे अपने blog का URL enter कीजिये.
And Finely, Add पर click करे. Good News! आप अपने blog को search में add कर चुके है. बस अगले कदम में हमें हमारे website को verify करना होगा. इस्से हमारी ownership verify होती है.
Verify Your site:
site url के right corner में gear icon होगा. उसपर click कीजिये. And verification method पर click करे.
- Verification method में से HTML Tag पर click करे..
- Code को copy करलो.
अभी new तब में अपने blogger dashboard में login करो.
- Theme >> edit them पर click करे.
- Head के निचे code को copy करो.
- Copy करने के bad save theme पर क्लिक कीजिये.
save theme पर को दबाने के बाद, फिरसे search console tab को open कीजिये. और जहासे code copy किया था. उसके निचे verify पर hit करिए. और बस हमारा काम हो गया.
Last Word:-
finely, आप अपने blog को google search console add कर चुके है. लेकिन step में अपना blog का sitemap create करके search console में add करे. यह आपके post को index करने में काफी जरुरी है. Wish you happy blogging!
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
bahut he badiya post hai sir.
Hello sir
Such a great and informative article
Thanks for sharing
Thanks keep visit
You must keep on writing the same !!
Keep it up.
good
Great post sir…. Thank you so much for sharing this