नए blogger को हमेशा यह सवाल होता है. की, अपने blog में page कैसे बनाये. Visitors अपने बारे में बताने के लिये, या फिर हमसे संपर्क करने के लिये, pages बनाना काफी जरुरी है. और यह website के design करने के लिये भी जरुरी होता है. क्योंकि, website में ऐसे pages ad होनेसे, हमारा blog एक professional की तरह लगता है. इसीलिये में आज आपको, blogger में page कैसे बनाये? और उसको menu बार में कैसे link करे. इसके बारे में guide करूँगा.
और अगर आप adsense के ad लगाना चाहते है. तो ऐसे जरुरी page बनाना. काफी जरुरी है. क्योंकि, जब हम adsense के लिये apply करते है. तभी वो हमारे blog पर review करने लगता है. और सबसे पहले वो हमारे blog का sitemap check करता है. इसमे जरुरी पेज ad किये है या नहीं. तो चलिये, आगे बढ़ते है.
blogger में page कैसे बनाये:-
Step 1)
- सबसे पहले blogger dashboard में login करे.
- dashboard में pages> new pages पर click करे.
Step 2)
- Page title में आप जो page बनाना चाहते है. उसका शीर्षक दीजिये. जैसे About us, Contact us etc.
- निचे editor में आप जो लिखना चाहते है. अपना content लिखिए.
- Finely, publish पर click कीजिये. और पेज बन गया.
बनाये हुए page को मेनू में कैसे list करे?
Step 3)
- dashboard में जाके layout पर click कीजिये.
- Add a gadget पर click कीजिये.
- Page पर click कीजिये.
Step 4)
- Configure page list section में अपने पेजेज select कर लिजिये.
- Title को blank ही रहने दिजिये. क्योंकि, हमने पहले ही नाम दिया रखा है.
- List order में आप अपने हिसाब से arrangement कर सकते है.
- finely save पर click कीजिये.
जरुर पढिये-
तो चलिये, दोस्तों! मैंने आज आपको बता दिया. blogger में page कैसे बनाये. में आशा करता हूँ, आपको यह article अच्छा लगा हो. इस steps को ध्यान से पढिये. और उन्हें follow कीजिये. Good buy!
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
Hi, very interesting article good jobs. Keep it up.