दीपावली 2018 – Diwali Wishes In Hindi मित्रो सबसे पहले मेरे तरफ से आपको दिवाली की ढेर सारी शुभकामानाएं. आप सभीको पता है. की, हमारी यह संस्कृति और परंपरा हे की चाहे जो कोई भी त्यौहार हो हम सभी अपने मित्रो और परिजनों को शुभेच्छा देते है. अब तो त्यौहार ऐसा हे जिसका हर किसीको साल भरसे इंतज़ार रहता है. जी मित्रो मै “दिवाली” के बारे में बात करता हूँ. इसीलिये यहापर Best diwali wishes दिए गए है.

पहले एक ज़माना था. जब इंसान एक-दुसरे को किसी event यानि festival की विशेस गले लगाकर देते है. परंतु यह facebook और whatsapp का जमाना है. यहापर लोग एक दुसरे को शायराना अंदाज में बधाईयाँ देते है. इसीलिये आजके पोस्ट में Diwali wishes, messages, SMS और shayari in Hindi में दिए गए है.
Best Diwali Wishes In Hindi
शेर छुप कर शिकार नही करते,
अपने कभी खुल कर “वार” नही करते,
“हम” वो “किंग हैं” जो Diwali wishes देने के लिए,
7 November (दीवाली के दिन) का “इंतेज़ार” नही करते।
धन की वर्षा हो इतनी की,
हर जगह आपका नाम हो,
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो,
यही शुभकामना है हमारी,
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो,
दिवाली की शुभकामनाएं।
लक्ष्मी आए इतनी कि सब जगह आपका नाम हो,
दिन रात व्यापार बढ़े आपका इतना अधिक काम हो,
घर और समाज में आप बने सरताज,
यहीं कामना है हमारी आपके लिए,
दीवाली की ढेरों शुभकामनाएं!
Diwali Messages, Quotes, SMS & Wishes In Hindi
दीयों से रोशन हो आपके घर द्वार,
खुशियां आएं बार-बार, सफलता हर,
दम करे आपका इंतज़ार,
शुभ कामनाओं के साथ,
मनाओ दिवाली का त्योहार।
मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नए खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना।
Wish You Happy Diwali.
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को दिवाली मुबारक।
शुभ दिवाली विषेश – Diwali wishes in Hindi
फूल्झड़ी, पटाखे खूब चलाएँ,
सोते हुओ की नींद उड़ाएँ,
लक्ष्मी जी देंगी छप्पर फाड़ कर,
इसलिए दरवाजा खुला रखकर सो जाएँ,
शुभ दीवाली।
आई आई दिवाली आई,
साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई.
हैप्पी दिवाली।
दीपक का प्रकाश हर,
पल आपके जीवन में,
नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना,
है। आपके लिए इस
दीपावली में,
शुभ दीपावली।
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया को राम जी है आए,
हर शहर यू लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीपक जलाए।
Happy Diwali Wishes in Hindi
श्री राम जी आपके संसार में,
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी से,
आपका घर आंगन रोशन हो,
आपको दीपावली की,
हार्दिक शुभकामनाएं।
दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालो का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो।
“दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं”
साल भर भले ही,
पड़ोसन को अपनी
शक्ल ना दिखाएं..
पर इस दीपावली में
लड्डू, जलेबी खाने,
आप उनके घर जरुर
जाएं शुभ दीपावली।
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले,
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले।
Advance Diwali Wishes in Hindi
दीपों का उजाला,
पठाको का आवाज,
धूप की खुश्बू,
प्यार भारी उमंग,
मिठाई का स्वाद,
अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको,
दीपावली का त्योहार!!
दीप जलाते जगमगाते रहें,
हम आपको, आप हमें
याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है,
दुआ है हमारी कि,
आप चाँद की तरह
जगमगाते रहें,
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं।
खुशियाँ हों overflow,
मस्ती कभी न हों low,
दोस्ती का सरुर छाया रहे,
ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी,
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो,
दिवाली की शुभकामनाएं।
Happy Diwali Wishes 2018
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन अवसर पर,
आप सभी को दीवाली का प्यार।
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं, आप उस से भी ऊपर जाएँ.
दीवाली की शुभकामनायें।
धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार,
खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार,
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार,
मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार।
तमाम जहान जगमगया,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले ना देदे बधाइयाँ,
इसलिए, ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया।
“दीवाली मुबारक”
Diwali Wishes Qoutes
लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास,
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास,
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और,
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर।
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली के साथ,
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है,
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है।
“हैप्पी दिवाली”
कुमकुम भरे क़दमों से,
आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार।
टिंग… टिंग… घंटी बजी,
ख़त नहीं मैसेज आया है,
संदेश में लिखा हुया है,
आप को दिवाली का त्यौहार मुबारक हो।
Conclusion –
मित्रो दिवाली त्यौहार यह रंगों, खुशियों, उजाला, खुशबु और दीपो का त्यौहार है. जिसकी राह हमें हमेशा से ही रहती है. तो चलिये सबसे आखिर में मै आपको happy diwali wish करता हूँ. साथ ही यह भगवान से दुआ करता हूँ. की इस दीपोत्सव से आपके जीवन का अंधकार दूर हो. माता लक्ष्मी की कृपा से आपके जीवन में कभी भी धन, सुख और समृद्धि की कमी ना हो. और यह उम्मीद करता हूँ. की लेख में दिए गए diwali wishes in Hindi आपको पसंद आये होंगे. अब आप इन wishes का इस्तेमाल करके, आप facebook और whatsapp द्वारा दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हो.
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
Woow bahut hi awesome wishes diwali par. aapko bhi Happy Diwali
Thanks rakesh
bahut he badiya messages share kiye hai apne thanks.
you are welcome.
बहुत ही बढ़िया जानकारी लिखा है आपने,दिवाली पर आप को भी हैप्पी दिवाली