अगर आप कोई blogger या developer हे, तो आपका domain authority क्या है? इसके बारे जानना काफी जरुरी है. दुनिया, में रोज हजारो नए website बनते है. और पहलेसे ही, लाखो-करोडो websites मौजूद है. पर इनमे कुछ ही blogs successful है. मतलब की, वो अपने blog के through अच्छा मुनाफा कमा रहे है. पर ये तभी होता है, जब आपकी वेबसाइट सभी competitor को पीछे छोडके top पर बने रहे. इसके लिये, आपको अपनी DA improve करनी होगी.
Basically, देखा जाये, तो SEO सिर्फ तीन words को मिलकर बना है. लेकिन इसके अंदर काफी सारे techniques मौजूद है. जैसे back link, trust flow, penalty, reputations etc. उसमेसे ही domain authority काफी important है. क्योंकि, देखा जाये तो नए bloggers काफी मेहनत करते है. अच्छे-अच्छे quality content publish करते है. Article को on-page seo से optimize भी करते है. लेकिन, दिन-रात मेहनत करने के बौजूद कुछ भी हासिल नहीं होता.
मतलब की, ढेर-सारे post publish कर देते है. लेकिन ना तो traffic receive होते हे, और नहीं income कर पाते है. अरे होंगे भी कैसे? इसके लिये search engine में आपके post top ranking पर होने काफी जरुरी है. आप सचमुच अपने website की reputation बढ़ाना चाहते है, तो link building के साथ-साथ DA का भी खास ध्यान रखना पड़ेगा. इसिलये में आज आपको Domain Authority क्या है? और DA को कैसे बढ़ाये? इसके बारे में guide करूँगा.
What is Domain Authority क्या है?
Actually, domain authority एक seo metric है. जिसे moz कंपनी ने शुरू किया था. यह एक ऐसा metric जिसमे, किसी website को कुछ factors के base पर 0-100 स्कोर में rating दी जाती है. moz एक search engine optimization के related service provide करने वाली कंपनी है. लेकिन आश्चर्य की बात यह है, की moz किस आधार पर यह metric show करता है. किसीको नहीं पता, सिवाय moz कंपनी के, लेकिन, इतना जरुर जानते है. की, यह metric अलग-अलग 40 factor के ऊपर दी जाता है. जैसे domain कितना पुराना है? backlink कितने बनाये है? कितने high authority site से link करती है वैगेरा-वैगेरा. बात अगर new domain की करे, तो उसका स्कोर काफी low होता है. लेकिन, जैसे धीरे-धीरे domain पुराना होता है. quality backlink बनाये जाते है, और quality contents publish किये जाते है. वैसे ही domain authority का स्कोर बढ़ता रहता है.
अलग अलग websites का DA अलग-अलग होता है. यह उस particular owner पर depend करता है, की वह अपनी site की reputation बढाने के लिये क्या-क्या कदम उठाता है. Basically देखा जाये तो 6 महीने के बाद, website की DA 10-20 तक हो जाती है. और जितना यह स्कोर ज्यादा रहेगा हमें organic traffic में भी, उतना फायदा होगा. क्योंकि, domain authority का सीधा मतलब होता है, trust flow. जिसका benefit हमें ऐसा मिलेगा, की हम जब भी new post publish करेंगे, वो top 10 result में show होने लगेगी.
देखा जाये, तो इंटरनेट पर DA check करने के लिये, काफी सारे free tools मौजूद है. लेकिन हम moz.com/researchtools का ही इस्तेमाल करेंगे. क्योंकि, मैंने आपको ऊपर के ही paragraph में बता दिया. इसका अविष्कार moz कंपनी ने किया है. जो अलग-अलग 40 factor के base पर यह metric show करती है. आप को सिर्फ link को follow करणा है. वह अपने blog/website का url type करके enter करना है. enter करते ही, महज कुछ सेकंदो में आप अपने website की domain authority check कर सकते है.
किसी भी website का domain authority बढाने का मतलब होता है, जब भी आप कोई new post publish करेंगे. उसकी search engine में high ranking बढ़ने के भी chances बढ़ जाते है. इसलिये में आपको कुछ tips share करने जा रहा हूँ, जिस्से आप अपनी DA improve कर सकते है.
- make quality backlinks:- सबसे पहला आपको link building का काम करना है. क्योंकि, जब हमारे site को incoming hyperlink यानि inbound link मिलते है. तब हमारी PR & DA दोनों बढ़ जाता है. लेकिन, दो चीजो का ध्यान रखना पड़ेगा. पहला, की आपको सिर्फ high quality website से ही, backlink प्राप्त करने है. और दूसरा, दिन में 5 के ऊपर से links नहीं बनाने. अगर आप एक दिन में 5 से ऊपर backlinks बनायेंगे. तो, google आपको स्पैम समझकर penalize करेगा. अगर आप backlink के बारे में नहीं जानते. यह article पढ़ लिंजिये, और high quality backlinks बनाने के इस article को visit करो.
- Internal linking:- internal linking high rank पाने के लिये काफी जरुरी है. और इससे वेबसाइट की अथॉरिटी भी improve हो जाती है. पर इस बात का हमेशा ध्यान रखिये, की आपके article के related ही page की लिंकिंग करना. Internal linking के कही सारे फायदे, है. जो में इस article में already बता चूका हूँ. जैसे linked pages को link juice प्राप्त होता है. जिस्से उस linked post के रैंक में सुधार आता है. पर internal linking में anchor text का काफी ध्यान रहना पड़ता है. जिसमे आप जो article लिंक करना चाहते है. उसे proper keyword से लिंक करना पड़ेगा.
- Improve page speed:- आपको यह नहीं पता होगा, पर website की speed seo और moz 40 factor मेसे एक है. Google तो सांफ-सांफ कहता आ रहा है. की quick open होने वाले, pages को first priority दी जाएँगी. Average में देखा जाये तो किसी webpage का open duration 3 second से ज्यादा नहीं होना चाहिये. अगर आप का blog WordPress पर है. तो WP super catch plugin से आप बड़ी आसानी से अपने database को optimize कर सकते है. और दूसरा कम plugins का इस्तेमाल किजिये.
- Social marketing:- अपने website की reputation बढ़ाना और value बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है, social marketing पर focus करना. आप तो इस बात को अच्छेसे समझ सकते होंगे. की आज के युवाओ में social media का कितना सारा भूत सवार है. अगर हम हमारे वेबसाइट के लिये, social media पर brand page बना लेते है. और उसपर रोज article share करेंगे, तो हमें वहासे referral traffic मिलेगा. जिस्से search engine में हमारी site की value बढ़ेगी. और referral traffic के कारण, हमारी DA भी बढ़ जाएगी.
- Publish quality content:- आपने कही बार पढ़ा होगा. “content is King” इसीलिए हमेशा अपने website पर quality contents publish करते रहो. और domain authority की चिंता बिलकुल न करे. क्योंकि, धीरे-धीरे जब article डालते रहेंगे. google आपको rank करने लगेगा. other bloggers भी आपके blog को mention करेंगे. और आपको उनसे backlinks मिलते रहेंगे. और सबसे जरुरी जब आपके कुछ post top पर आयंगे. उसके बाद, लोग आपके website के social page पर follow करेंगे, और आपको referral traffic भी मिलेगा. और सभी activities को देखने के बाद, आपकी moz domain authority भी बढ़ जाएगी,
Last Word:-
तो चलिये, मैंने आज आपको domain authority क्या है. इसके बारे में बता दिया है. में उम्मीद करता हूँ, यह post पढ़ने के बाद, सारे confusion हो गए होंगे. धन्यवाद!
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
apne Domain authority ko kam kare ke liye is post ko padhe
Sir, mere website ki DA bahut hi kam hai mera website 1 month purana hai aur maine 20 post likhe hai Kya mera Adsense Approve hoga?
Apply karke dekho. Hoga par lekin agar costom domain hota. To bahut accha hota.
Sir bahut acchi jankari hai. DA badhane ke liye kya backlink hi sabse accha raasta hai ya kuch aur bhi karne se Da PA increase ho sakta hai?
Ji bilkul aur bhi tarike hai.
1. Returning visitor
2. Brand of your domain ( How many people are coming by entering you domain name)
3. Direct traffic
Thank you for publishing a very informative post. Every post of yours is very awesome, we feel satisfied by reading it. Please keep writing such post further.