आजतक आप ने सुना होगा. की social media से No-follow link मिलता है. लेकिन में आज में आपको Facebook से Do-follow backlink कैसे बनाये? इस सम्भंदित जानकारी प्रदान करूँगा. I am sure, अगर आप इस article को follow करते है. तो सिर्फ इस एक link से आपको काफी अच्छा result मिलेगा. यह हमें search engine में ranking बनाये रखने के लिए help करता है.
Facebook दुनिया की बहुत बड़े website मेसे एक है. जिसके के पास users से लेकर online reputation भी काफी कमाल की है. शायद आप domain authority और page authority के बारे में जानते होंगे. नहीं तो में already domain authority के बारे में बता चूका हूँ. जो की एक moz metric है. जिसके द्वारा website को 0-100 तक score किया जाता है. वही page rank यह google का score है. जो domain को 0-10 तक score करता है. जिस website की जीतनी अच्छी DA और PR होगी. उस website से backlink प्राप्त करने से उतना ही अच्छा result मिलेगा. खास आपके जानकारी के लिए में बता देता हूँ. Facebook की DA 100 out of 100 हे और PR 10 out of 10 है.
Facebook से high PR backlink कैसे बनाये?
अक्सर अपने इस बात को notice और read भी किया होगा. की, किसी social media platform से हमें no-follow link ही मिलाती है. वही same thing फेसबुक पर भी होती है. लेकिन आपको पूरी जानकारी नहीं होती है. मित्रो जब हम Facebook अथवा अन्य social media पर कोई hyper link यानि URL share करते है. तो उसे by default no-follow attribute जुड़ जाता है. जिससे share किये हुये link से automatic no-follow backlink प्राप्त होती है.
लेकिन इसका यह मतलब नहीं है. कि social media पर share करना ही छोड़ दे. इसे भी बहुत ज्यादा बेनिफिट मिलते है. मित्रो social sharing से blog पर traffic भी मिलता है. साथ ही domain reputation भी बने रहती है. और सबसे बड़ा बेनिफिट तो यह की google social signals को indirectly ranking factor की तरह देखता है.
अब रही बात facebook जैसे website से high quality backlinks प्राप्त करने की, तो नीचे के steps को follow कीजिये.
Facebook से Do-Follow Backlink बनाये Steps –
1 Step – सबसे पहले अपने Facebook account में login करिये. (Note:- आपने website के लिये जिस FB account पर Facebook page बनाया है. उसीमे login कीजिये.
2 step – अब आपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप से dashboard.statichtmlapp.com इस link को open करिये. यह एक online tool है. जिसके मदत से हम facebook page में html code add कर सकते है.
3 Step – जैसे ही आप ऊपर के link पर click करोगे. हमने पहले से ही फेसबुक पर login किया है. इसीलिये यह website automatic हमारे account से connect हो जाएगा. तो अभी आपके सामे “Choose a page” का पेज open होगा. इस tab में आपना brand page select कीजिये.
4 Step – ऊपर के step में अपना page select करने बाद, “Edit tabs on this page” पर क्लिक कीजिये. और जो नया page open होगा. उसमे अपने नये tab की information भरिये. जैसे – tab name , tab image, text color, background color, etc.
5. Step – अब ऊपर की जानकारी भरने के बाद, Add tab now पर क्लिक करिये. उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने set up tab इस button पर क्लिक कीजिये. आपके सामने नीचे की screen आएगी.
6 Step – ऊपर के image में दिये हुये section में (paste you custom html code here!) वहापर नीचे दिया code copy करके paste करिये और अंतः Save & publish पर क्लिक कर दीजिये.
<a href="https://jankaribook.com/"> jankaribook</a> यह एक हिंदी blog है. जिसपर education , English grammar, blogging, SEO और online earning के बारे में सिखाया जाता है. [ Note - आप चाहे तो अपने blog या website के सम्भंदित और information add कर सकते है. ]
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
Sir me mobile se try kar raha hoo, lekin submit karne se pahle paid service buy karne ke liye kaha ja faha hai
aap kis method ke bare me baat kar rahe hai?
hello sir tab create hi nhi ho rhi ha koe idea hai .Uh-oh. There was an error. esa bol rha hai yah
Ye tabhi hota jab hamne paheli koi tab banyi ho. Aur baad me us tab ko delete kiya.