सबसे पहले तो आपको Happy Dussehra(हैप्पी दशहरा) इन एडवांस। मित्रो भारत देश में हिंदू धर्म के त्यौहारो का अलग ही महत्व होता है। अभी कुछ दिनों पहले नवरात्रि का आगमन हुआ था। हर साल की तरह नवरात्रि के दसवे दिन दशहरा का त्यौहार मनाया जाता है। जिसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता हे और कुछ राज्यों में इसे दसरा कहते है। खेर अगर आप अपने friends के साथ dussehra wishes Hindi भाषा में साझा करना चाहते है। तो आजके लेख में “happy dussehra wishes” देने के लिये messages, शायरी, और images दिये गए है। जिसके मदत से आप अपने दोस्तों में इम्प्रैशन मारते हुये दशहरा की शुभकामनाएं दे पायंगे.

इतिहास और पुराण गवाह है। की, नवरात्रि के दसवे दिन यानि विजयादशमी के दिन बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत हुयी थी। इस दिन प्रभु श्री राम जी ने रावण का अंत कर दिया था। तभी से यह दिन “दशहरा” के नाम से मनाये जाने लगा। रामजी ने बहुत सालो पहले ही रावण का वध कर दिया था। परंतु, आज भी हम इस दिन रावण का पुतला जलाकर सेलिब्रेशन करते है। ताकि समाज के अन्दर का अंधकार और बुराइया खत्म हो। All right, यहापर dussehra wishes का इस्तेमाल आप अपने रिश्तेदारों और मित्रो को बधाई देने के लिये कर सकते है।
You might like also –
Happy Dussehra Wishes in Hindi 2020 With Images
जरूरी है अपने ज़ेहन में राम को ज़िन्दा रखना,
क्योंकि पुतले जलाने से कभी रावण नहीं मरते।
दिलने में और होठो पर अगर राम नाम है,
तब कभी शरीर में रावण नाम का राक्षस विश्राम नहीं करता।
दशहरे की आपको हार्दिक शुभ कामनायें!
जैसे राम जी ने जीता लंका को,
वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया को,
इस दशहरे मिल जाएँ आप को
खुशियां दुनिया भर की।
Happy dussehra!
बुराईयों का होता रहे विनाश,
दशहरा लाये उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
और आप कभी न हों निराश।
।।हैप्पी दशहरा।।
इस से पहले की दशहरा की शाम हो जाये,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाये,
सारे Mobile Network जाम हो जाये और
दशहरा Wish करना आम हो जाये…
Wish You Happy Dussehra
Dussehera wishesh in Hindi
असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
हार्दिक शुभकामनाएं।
रामजी आपको नई ऊंचाइयां दे!
राक्षसो पे पुण्य की जीत,
राम की सीता से असीमित प्रीत।
ये तो एक कारण भर ही था..
हो विजय सत्य की सदैव, यही है रीत
शुभ दशहरा।
ये दशहरा आपके लिए प्रकाश खुशियाली,
और उम्मीदों से भरा हुआ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा ख़ुशी रहे।
और आपके सारे सपने पूरे हो।
Wish you Happy Dasara
दशहरा का यह प्यारा त्योहार,
जीवन मे खुशिया लाये अपार,
श्री राम जी करे आपका बेडा पार,
यही शुभभकामना करे हमारी स्वीकार.
Happy Dussehera 2018
Dasara Wishes In Hindi
हो आपके जीवन में खुशियों का मेला,
कभी न आए कोई झमेला,
सदा सुखी रहे आपका बसेरा।
आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं ।
आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत-बहुत शुभ-कामनायें.
इस दशहरे मेरे भाई बस इतना तू काम कर,
मन में बैठा है जो तेरे, उस रावण का सर्वनाश कर।
खुशियों को न्योता देंने के लिये राम नाम जपकर।
किसी ने महसूस नहीं किया उस जलते हुए रावण का दुःख,
जो बार बार सामने खड़ी भीड़ से पूछ रहा था…
तुम में से कोई राम है क्या?
शुभ दशहरा!
हैप्पी दशहरा – Dussehera wishes, Messeges and Images

ख़ुशी सदा आपके कदम चूमे,
आप हमेशा नयी उचाईंयां को छुए,
कभी न हो दुखो का सामना,
धन ही धन आये आपके आँगन,
दसरा के शुभ अवसर पर,
हमारी राम से यही प्रार्थना।।
आओ आज रावण जलाओ,
सब मिलकर बुराई को आग लगाओ,
अपने अन्दर अच्छाई को अपनाओ।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाये!
हर पल हो सुनहरा,
दुनिया मे नाम हो रोशन तुम्हारा,
दूसरों को दिखाओ तुम किनारा,
यही सपना है हमारा,
हैप्पी दशहरा।
हम आपके दिल मे रहते है,
इसलिए हर दर्द सहते है |
कही आप हमे पहले ना विश कर दो,
इसलिए सुबह-सुबह ही आपको
हैप्पी दशहरा कहते है…
।।शुभ दशहरा।।
Conslusion – तो चलिये आजके लेख के माध्यम से happy dussehra के wishes Hindi में देखे. I Hope आपको आर्टिकल के दिए हुये सभी बधाई message(संदेश) और images अच्छे लगे होंगे. जाते जाते फिरसे हैप्पी दशहरा कहता हूँ और आजके लिये विदा लेता हूँ.
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
Thank you for sharing this Dussehra wishes.