नमस्कार मित्रो, सबसे पहले आपको jankaribook.com की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जैसे हम किसी भी त्यौहार पर एक-दुसरे को good wishes देते है. ठीक उसी प्रकार आपको इस independence day के अवसर पर भी अपने दोस्तों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई! देनी होगी. तो आप इस लेख का सहारा ले सकते है.
आज़ादी का पर्व सभी के लिये गौरवशाली दिन होता है. हम रोज अपने मनमर्जी से sms करते है, कोई भी status रखते है. पर क्यों न 15 अगस्त पर इस एक दिन independence day के ऊपर status, quotes और wishes एक दुसरे के साथ बांटे.
जबरदस्त भाषण –
Happy Independence Day Wishes In Hindi
ना बिजली, न पानी!
फिर भी दिल हे हिन्दुस्तानी…!
अनेकता में एकता है,
विविधता में समानता है,
इसी में हमारी शान है,
इसीलिये तो मेरा भारत महँ है…!
सर कटेगा पर कभी सर झुकेगा नहीं,
खुद मर जायेंगे पर आजादी को नहीं मिटने देंगे…!!
जो अबतक नहीं खौल उठा,
वह खून नहीं पानी है.
जो देश के काम न आये,
वो बेकार जवानी है…!
You May Like also –
ना जुबान से, ना निगाह से,
न दिमाग से, न रंगों से,
ना ख़त से, ना तोफे से,
आपको स्वतंत्रता दिवस की बधाई डायरेक्ट दिल से…!
गुंज रहां हे दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा हे आसमान में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ,
ऊंचाई के बुलंदी पर लहेराता रहे तिरंगा हमारा…!
Independence day wishes (स्वतंत्रता दिवस की बधाई)
काँटों में भी फुल खिलाये,
धरती को भी स्वर्ग बनाये,
आओ सबको गले गयाए,
मिलकर हम स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाये…!
I= Intelligent
N=Nation
D= Developing
I=In
A= All fields
मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है?
जीवन में तो सुख मातृभूमि की सहारा है,
तिरंगा कफ़न बन जाये अगर इस जनम में,
तो इससे बड़ा धर्म कोई नहीं होता…!
तैरना हे तो समुंदर में तहरो,
नदी नालो में क्या रखा है?
प्यार करना है, तो वतन से करो!
इस बेवफा लडकियों में क्या रखा है…!
आओ झुककर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में यह मुकाम आया है.
खुशनसीब होता हे वो खून!
जो देश के काम आता है…!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामानाएं quotes, wishes and status
सच्चाई के राह पर चलना यही हे तमन्ना,
नहीं हे कोई भी मन में बुरी भावना,
उन्नत हो यह देश अपना,
अपनी तो बस यही हे मनोकामना…!
बेबी को बेस पसन्द हैं,
सलमान को केस पसन्द हैं,
मोदी को विदेश पसन्द हैं,
और मुझे मेरा देश पसंद हैं…!
HAPPY INDEPENDENCE DAY
कहते हे, सच्चा प्यार एक ही बार होता है, और हिंदुस्तान से मेरे सच्चा और पहला प्यार है.
नेत्रों के लिये जैसे प्रकाश है, फेफड़ो के लिये जैसे वायु, ह्रदय के लिए जैसे प्यार हे उसी प्रकार हर मनुष्य के आत्मा के लिये स्वतंत्रता है.
में हनुमान हूँ,
हिंदुस्तान मेरा राम भगवान है.
छाती चिर कर देखलो अन्दर मेरा तिरंगा ही नजर आएगा.
ना सर झुका हे कभी,
न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जिए,
सचमे जिंदगी हे वही…!
Live Like A True Indian.
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई,
आपस में हे भाई-भाई!
इसी भावना को अपने दिलो में लेकर,
अपना स्वतंत्रता दिवस मनाये
और बस हम भारतीय कहलाये.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये!
Please read –
मित्रो आपको फिरसे एक बार स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और आपको ऊपर का जो quote अथवा शायरी पसंद आये. उससे अपने मित्रो को शुभकामनाए दीजिये. Happy Independence Day.
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
bahut hi khub likha hai. sare quote hi bahut ache hai.
thanks share karne ke liya. please or bhi ho sake to upload kariye ga.