हां! में मानता हूँ. की आपको इंटरनेट चलाना आता है. लेकिन क्या आप इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए इस बारे में जानते है. I am 100 % sure इस सम्भंदित आपको कुछ भी नहीं पता होगा. लेकिन फ़िक्र की कोई बात नहीं. आज इस लेख में ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में डिटेल्स में जानकारी मिलेगी.

मुझे इस बात से कोई लेना-देना नहीं. की आप कोण हो, कहासे belong करते हो, हाउस वाइफ हो या फिर स्टूडेंट. में सिर्फ आज आपसे इंटरनेट से पैसे कमाने के ऐसे तरीके शेयर करूँगा. जिसे हर व्यक्ति फॉलो कर सकता है. और अच्छी खासी income कर सकते है.
दोस्तों! आज इंटरनेट ने हमारे पुरे जीवन को ही बदल दिया है. बैंकिंग से लेकर शौपिंग, टिकेट बुकिंग, मनोरंजन जैसे सभी काम आज नेट के माध्यम से किये जा रहे है. जीतनी भीड़ सडको पर होती है. उससे कही गुना ज्यादा ट्रैफिक ऑनलाइन देखने को मिलती है. इस भीड़ और मार्केट के कारण इंटरनेट पर पैसा कमाने के भी कही तरीके विकसित हुए है. आज हम उसी के बारे में सिखने वाले है.
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?
मेरी आपसे गुजारिस है. की कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़िए. तभी आपको इंटरेस्ट निर्माण होगा. और आपको इस लेख को पढ़ने के बाद, कुछ भी सवाल होगा. या फिर कोई भी दिक्कत होगी. आप मुझे काफी भी contact कर सकते है.
1. blogging
आज इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाने के जितने भी तरीके मौजूद है. उन सबमे पॉपुलर, सेफ और मेंरा पसंदिता तरीका ब्लॉग्गिंग ही है. शायद आप अभीतक ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग क्या है? इस बारे में नहीं जानते होंगे. लेकिन आप लिंक को विजिट करके डिटेल्स में जान सकते है. में फिलहाल यहापर बेसिक समझाने की कोशिस करता हूँ.
Q. ब्लॉग क्या है?
Ans: बेसिकली वेबसाइट को ही ब्लॉग कहते है. लेकिन website में काफी टाइप्स होते है. जैसे: online result , e-commerce, music downloading, इत्यादि. लेकिन blog का वैसा नहीं होता. यह किसी author के द्वारा मैनेज किया जाता है. और उसमे हमें आर्टिकल पढ़ने को मिलते है. जिसे blog post भी कहते है. लेकिन, वह आर्टिकल एक informative लेख होता है. जिस्से कुछ पढ़ने और सिखने को मिलता है.
अगर फिर भी समझ नहीं आया. तो जान लीजिये, अभी आपने सर्च इंजन में टाइप किया: “Internet से पैसे कैसे कमाए” तो आप उसमेसे किसी भी वेबसाइट को विजिट करेंगे. उसमे पोस्ट पढेंगे. तो आप एक ब्लॉगपर होंगे. इतना दूर क्यों? अभी आप जो रीड कर रहे है. वो आप “jankaribook.com” इस ब्लॉग पर कर रहे है. चलो आप समझ गये होंगे. अगर ज्यादा जानना हे, तो दिए हुए लिंक को फॉलो कीजिये.
RozDhan app से पैसे कैसे कमाए?
Q. Blogging से कमाना कैसे स्टार्ट करे?
Ans: इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी website(blog) बनानी पड़ेगी. में जानता हूँ. की अब आपके मन काफी सरे सवाल पड़े होंगे. जैसे वेबसाइट कैसे बनाते है? वो तो मेरे पास नहीं, और नाही मुझे web designing आती है, नहीं coding , और अगर बना भी लेते हे तो कितनी investment करनी पड़ेगी.
मित्रो आपको बिलकूल ही चिंता करने की जरुरत नहीं. website कैसे बनाये? यहाँ पर क्लिक करके आप बिना एक रुपये खर्च किये और बिना किसी investment के मिनटों में website बना सकते है. इसमे सिर्फ आपको बेसिक computer का knowledge होना चाहिए.
Q. ब्लॉग्गिंग से इनकम कैसे होगी?
Ans: अब ऊपर के लिंक से आप समझ तो जायेंगे. की खुदका ब्लॉग कैसे बनाये जाता है. अब बड़ा सवाल है. की blogging से पैसे कैसे कमायेगे.
तो दोस्तों जब हमारे blog पर visitors आने लगते है. तब, हमें Google Adsense को अप्लाई करना पड़ता है. और एक बार हमारा एप्लीकेशन अप्प्रोव होने के बाद, Adsense हमारे वेबसाइट automatic एड्स शो करेगा. जैसे television और अखबार में विज्ञापन आता है. ठीक उसी प्रकार आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखने लगेंगे. और कोई visitor उस ads पर click करेगा. तो हमारे per click पैसा मिलेगा.
आपके information के लिए बताते है. India में, पर क्लिक $0.01-$0.03 pay किया जाता है. तो आप ही सोचिये कितने लोग online रहते है. तो हम कितना कमा सकते है. वो भी Dollar में.
Q. हमें हमारे पैसे कैसे मिलेंगे?
Ans: अभी आपके मन में सवाल आया होगा. चलो ठीक हे, ब्लॉग्गिंग से कैसे कमाते है. ये तो पता चला. लेकिन, हम हमारी कमाई कैसे हासिल करेगे. इसमे भी कोई परेशानी नहीं. Internet पर कमाना जितना आसां है. उतना ही हमारी total earning प्राप्त करना है.
तो देखिये, होता क्या है. जब सबसे पहले हमारे $10 पूरे होते है. तो हमने Adsense का फॉर्म भरते वक्त जो address दिया था. उसपर Google हमे एक पत्र भेजेगा. जिसके द्वारा हमारे address का Verification किया जाता है. एक बार verification पूरा होने पर, हमें Google AdSense को हमारे bank account की details देनी पड़ती है. और उसके बाद वो हर महीने के 21 तारीख को wire transfer के जरिये, सीधा हमारे bank में पैसे भेजेंगे. हैना आसान!
2. YouTube
Ans: शायद आप आज तक नहीं जानते होंगे. की YouTube से भी पैसे कमाए जाते है. बहोत से लोगो को लगता है. की इसपर सिर्फ video ही देखे जाते है. लेकिन अगर आपमें कोई skill या talent है. जो आप पूरी दुनिया को सिखा सकते है. तो यकींन मानिये, आप अपने creativity के दम पर लाखो कमा सकते है. तो हमारा दूसरा तरीका हे. YouTube से पैसे कमाने का. आप नीचे दिये लिंक को भी फॉलो कर सकते है. जिसमे महज 4 steps में पूरे process को समझा दिया है.
Q. YouTube से पैसा कमाना के लिए क्या पड़ेगा?
Ans: सबसे पहला आपको YouTube पर channel बनाना पड़ेगा. चैनेल का मतलब एक brand होता है. जिसे मैनेज करके हमें उसपे video वैगेरा upload करने पड़ते है. लेकिन, एक बात का ख्याल रखे. की, वो विडियो आपिके होने चाहिये. अगर आप दूसरे का content copy करके publish करेंगे. तो आप पे copyright का claim होगा. परिणाम में आप एक फूटी कोडी भी नहीं earn कर पाएंगे.
4-5 वीडियोस को अपलोड करने के बाद, आपको blogging की तरह ही, इसमे भी youtube विडियो को monetize करके adsense से कनेक्ट करना पड़ेगा. तब जाके आपके video पर ऐड शो होंगे. और आपको पर क्लिक पैसे मिलेंगे.
Q. Total earning कैसे मिलेगी?
Ans: इसका monetization भी ब्लॉग्गिंग की तरह है. और इसकी एअर्निंग भी हमें same उसी प्रोसेस से मिलते है.
3. Affiliate Marketing
आज के समय में एफिलिएट मार्कटिंग भी इनकम करने का काफी अच्छा सोर्स बन गया है. पहले में आपको affiliate marketing क्या है? इसके बारे में थोडा आईडिया देता हूँ.
Q. एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
Ans: किसी दुसरे व्यक्ति अथवा कंपनी को उनके प्रोडक्ट के सेल बढ़ाने में मदत करना इसे ही एफिलिएट प्रोग्राम कहते है. उदाहरन के लिये amazon एक काफी popular e-commerce वेबसाइट है. जो की ऑनलाइन प्रोडक्ट्स सेल करती है. अगर हम उनके प्रोडक्ट्स को बेचने में मदत करते है. तो बदलेमे amazon हमें कमीशन देगा.
Q. Affiliate program को कैसे join करे?
Ans: सबसे पहले आपको ऐसे कंपनी को तलाशना है. जो ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करते है. और साथ ही affiliates भी चलाते है. उनमे में आपको कुछ नाम सग्गेस्ट करता हूँ. amozon-affiliate, Flipkart, bluehost. अब आपके ऑडियंस किस केटेगरी में इंटरेस्ट रखते है. उस हिसाब से लिंक लीजिये. और उसे इंटरनेट सहारे लोगो तक पहुचाहिये.
Q. Affiliate-program join करने से पैसे कैसे कमाएंगे और मिलेंगे?
Ans: जब आप किसी प्रोग्राम को ज्वाइन हो जायेंगे. तो आपको एक tracking id मिलेगी. वह एक सिंपल html कोड होगा. तो जब आप किसी product की लिंक शेयर करोगे. उसमें tracking id भी होगी. तो उस hyperlink पर कितने लोग क्लिक कर रहे है. कितने लोगोने उस चीज का ख़रीदा. वह सब ट्रैक होगा. और आप सब डिटेल्स एक डैशबोर्ड पर देख सकते हो. तो हम जितने चीजे बेचेंगे. उसके टोटल कीमत मेसे कुछ परसेंट हिस्सा यह कंपनी हमें प्रोवाइड करेगी. यह परसेंटेज के रेट हर प्रोडक्ट्स की केटेगरी पर डिपेंड करता है.
अब इसमे भी बाकीवो के तरह बैंक ट्रान्सफर के जरिये सारी कमाई हासिल कर सकते है. ज्यादा जानने के affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए. देख सकते है.
4. Write and sell books
Ans: माना की पहले जैसे लोग अभी किताबे नहीं पढ़ते. लेकिन, ऐसा कहना भी गलत होगा. क्योंकि, लोग अभी E-book पढ़ते है. और हमारे लिए यह खास बात है. की, e-book लिखकर हम ऑनलाइन सेल करके internet से अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है.
Q. E-book क्या है?
Ans: e-book दो अक्षरों से बना है. E + Book. यानि electronic book. इस book का लेख मोबाइल और कंप्यूटर जैसे उपकरणों में, word, notepad जैसे software की मदत से लिखा जाता है. और उनका बंच बनाकर, PDF में file में, convert किया जाता है. फिर हम इसे आसानी से e-book के रूप में पढ़ सकते है.
Q. E-book से पैसा कैसे कमाए?
Ans: सबसे पहला step तो आपको यह करना पड़ेगा. की, आपको एक E book लिखनी पड़ेगी. आप को जिस विषय में अच्छा ज्ञान हो, उस टॉपिक को मार्किट भी वैल्यू हो, ऐसे किसी विषय पर इबुक लिखिए. और फिर उसे पीडीएफ़ फाइल में कन्वर्ट कर लीजिये.
अब दूसरा और आखरी स्टेप, अभी हमने जो e-book बनाया है. उसे ऑनलाइन सेल करना है. उसके लिए भी काफी सारे पोपुलर वेबसाइट है. जैसे: pothi.com, eBay, kindle, इत्यादि. लेकिन में आपको amazon kindle use करने की सलाह दूंगा. क्योंकि, यह दुनिया का लार्जेस्ट इबुक सेलर है.
amazon kindle आपको दो प्रकार की रॉयल्टी ऑफर करता है. एक 30% और दूसरा 70% रॉयल्टी. मतलब, आपके e-book के price के मुताबिक आपको commission मिलेगा. According to us dollar, अगर आप अपने e-book की, price $3 रखते हो तो, आपको 70% royalty मिलेगी. और ebook की price $3 के ऊपर रखते हो. तो आपको 30% royalty मिलेगी.
अगर आपके पास वेबसाइट है. तो instamojo के जरिये आप आसानी से अपने eBooks को sell कर सकते है.
5. Online course
Ans: कोर्स यानी किसी एक पर्टिकुलर चीज के बारे डिटेल्स में सिखाना. जैसे web designing का कोर्स इसमें शुरुवात से लेकर अंत तक, डिटेल्स में वेबसाइट डेवलप करने के बारे में सिखाया जाता है. ठीक उसी तरह से अगर आप में भी किसी particular thing के बारे में पूरी जानकारी है. और आप वो दुसरे को सिखा सकते है. तो ऑनलाइन कोर्स बनाकर पैसे कमा सकते है.
Q. ऑनलाइन कोर्सेज कैसे प्रोवाइड करे.
Ans: किसी दुसरे लोगो को कोर्स प्रोवाइड करने से पहले, आप उस विषय में एक्सपर्ट होने चाहिये. तभी आप दुसरे लोगो को सिखा सकते है. आप इंग्लिश ग्रामर, प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज, एप्प डेवलपमेंट, मैथ, jee, इत्यादि. विषय में कोर्स बना सकते है.
इसके लिये सबसे पहले आपको उन टॉपिक के ऊपर बेसिक से लेकर एडवांस तक टुटोरिअल बनाने पड़ेंगे. ध्यान रहे वो सभी video tutorials होने चाहिये. अभी आप उन सभी courses के videos को sell कर सकते है.
Q. ऑनलाइन कोर्सेज sell कैसे करे और पैसे कैसे कमाए?
Ans: जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया. आपको पुरे video के माध्यम से पूरा course तैयार करना होगा. ऐसा नहीं है की आपको एक ही video पुरे कोर्स को बनाना है. आप एक-एक पॉइंट के ऊपर वीडियोस बना सकते है. अब बात आती है. कोंर्स को बेचने की.
Course को बेचने की तो यह भी बहुत ही आसन है. आप इस के लिये Udemy, Udacity, edX जैसे वेबसाइट का सहारा ले सकते है. जरासल यह लार्जेस्ट online learning platform है. जहापर आप कोई course विकसित करके बेच सकते है. आप हिसाब से उस कोर्स की प्राइस रख सकते है.
तो जब भी कोई student इन वेबसाइट से course खरीदेंगा. आपको उसकी प्राइस मिलेगी. हाँ ये वेबसाइट भी आपसे कुछ प्रतिशत कमीशन लेती है.
6. freelancing work
अगर आप part time काम करना चाहते है. तो freelancing आपके बहुत अच्छा विकल्प है. क्योंकि फ्रीलान्सिंग पर आप हर रोज सिर्फ 2-3 घंटे ही काम करके 25-30 हजार रुपये तक महीना कमा सकते है.
फ्रीलासिंग क्या है?
Ans: यदि किसी व्यक्ति में कोई टैलेंट है. जैसे फोटोशॉप, लोगो डिजाइनिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, कंटेट राइटिंग, इत्यादि. तो बाकी लोगो काम आ सकते है. जैसे मानलो में इस jankaribook.com का फाउंडर हूँ. और मुझे इस वेबसाइट के लिये logo बनाना है. पर मुझे logo designing तो नहीं आती. अब क्या करे?
तो ऐसे किसी व्यक्ति को hire करूँगा. जिसे यह स्किल अच्छेसे आती हो. और काम होते ही में उसको पैसे pay करूँगा. इसे ही फ्री लान्सिंग कहते है.
फ्रीलांसिग से पैसे कैसे कमाए?
Ans: अगर आपमें भी कोई skill है. तो सबसे पहले आप Upwork या फिर Fiverr जैसे popular फ्री lancing साइट्स पर account बना लीजिये. और वहापर आपमें क्या-क्या स्किल है. उसके बारे प्रोफाइल बनाईये. अब जब भी कोई व्यक्ति job post करेगा. और उसकी requirement से जुडी skill आपमें मौजूद है. तो आप जॉब के लिये apply कर सकते है.
अगर आपके प्रोफाइल को देखकर आपको जॉब दिया जाता है. तो आपके एक घंटे के $5 से $40 से पैसे कमा सकते.
7. Android app development
आज हमारा इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए. इसमे आखरी तरीका है, एंड्राइड एप्लीकेशन! आप तो जानते ही होंगे. आज सभी के पास स्मार्ट फ़ोन है. और उसमे 50 से ज्यादा जरुरत की अप्प्स इनस्टॉल की होती है. अगर आप एंड्राइड अप्प बनाते हे तो भारी मात्रा में कमा सकते है.
Q. Android app कैसे डेवलप कैसे करे?
Ans: दोस्तों एप्लीकेशन बनाना इतना इजी नहीं है. क्योंकि, इसमे काफी कोडिंग का ज्ञान होना जरुरी है. पर अगर आप इसमे इंटरेस्ट रखते है. तो आपके लिए खुसखबरी है. की आप without coding भी अप्प्स devlope कर सकते है. मैंने एंड्राइड अप्प कैसे बनाये?
Q. Application से पैसे कैसे कमाया जायेगा?
Ans: सबसे पहले तो हमें कोई अप्प बनानी पड़ेगी. और उसके बाद उसे play store पर अपलोड करना पड़ेगा. पर फर्स्ट टाइम हमें play store को 25 डॉलर्स देने पड़ेंगे. और फिर blogging और youtube की तरह इसे भी ads लगाके monetize करना पड़ेगा.
Application को monetize करने के लिये, हमें इस बार admob को अप्लाई करना पड़ेगा. और खुशी बात यह है. की यह एक गुगल के द्वारा ऑनलाइन advertisement program है. जिनके रेट्स भी ज्यादा होते है. और पैसे रिसिव करने की प्रोसेस भी adsense की तरह ही है. जिसके बारे में, मैंने आपको ऊपर के पॉइंट्स में बता दिया है.
Conclusion:
तो चलिए दोस्तों! मैंने आज internet से पैसे कैसे कमाए इस आर्टिकल में आपके साथ 7 तरीके share किये. में उम्मीद करता हूँ. की, आपको आजका लेख काफी अच्छा लगा हो. अगर फिर भी आपको शंका या सवाल हो, तो नीचे comment करके पूछ सकते है. आपको जल्द ही जवाब दिया जायेगा.
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
NICE RUSHI
thank you
Bahut hi achchi information share ki aapne. thanks for sharing.
nice artical sir, very usefull your post thanks for information provide
wonderful article.
got new info from this blog. thanks for information provide
waiting for your next post.. great work
Sir mene 2mahine pahele ब्लॉग bnaya hai lekin adsense approve nahi ho raha hai
adsense ka return mail kya aaya. bata sakate hai. Nahi to mujhe us mail me kya likha hai vah mail karo.
Mene aapko adsense wala msg forward kiya sir aapka koi rfle ਨਹੀਂ aaya
Wait aapko replay milega
keep it up
bahut hi acha blog hai aap ka. kya bhai aap mere blog ko check karke mujhe bata sakte hai mera adsense se earning bahut kam hone ka kya karn ho sakta hai.mere blog par abhi 1300 page view roj aate hai fir bhi mera adsense se kamai mahi ho raha hai. plg chek my blog
Bhai aapne pichli baar se ad ka kafi accha istemaal kiya hai. Ab sawal yah aata hai, ki aapke real pageviws kitane hai. Aagr aap blogger dashboard ke report ko follow karte hai. To vah report galat hai. Aap ek baar adesense aur analytics me kitane pageviews hai. Ise check karke dek lijiye.
bahu hi badhiya jankari share kiya hai aapne
Aap ssl kaunsa use karte hai?
sir plz bataye
Me godaddy ka paid ssl use kar raha hun.
sir appsgeyse ke alawa or bhi koi free apps banane wali website hai.
You can try appybuilder, thunkable and makeroid.
Internet se paise kmane ki bhoot achhi jankari apne di
Thanks
Thanks For This Extremely Valuable Content. It Is Turns So Helpful For Me. Thanks Again!
bahut badhiya tarike share kiye hai Internet se paise kamane ke.
without coding भी अप्प्स devlope kaise karte hai enke bare me bataye
Bahut achha tha.but…….
Ji thanks.
Affilate marketing fb insta etc per bhi kar sate he how
Ji bilkul, aapko sirf affiliate marketing ko join karna hai. Aur un affiliate link ko apne dosto ke sath share karna hai.
Bahut hi badiya jankari SHare ki hai apne Thank You
धन्यवाद.