नमस्कार! आज हम blogger blog में meta tag कैसे add करे. इस पर चर्चा करेंगे. हर blogger की ख्वाईश होती है. की, उसके blog की traffic बढे. उसके लिए हर तरह के प्रयास करता है. पर हर blogger को पता है. traffic बढ़ने के लिए SEO करनी पडती है. and में आपको पहले भी बता चूका हूँ| की off page SEO में आपको meta tag code generate करके blogger blog में add करना पड़ेगा.
Blogger blog already SEO ready होता है. पर हमें थोडा आगे जाके अपनी और से SEO करनी पडती है. जैसे की SEO friendly post लिखना. image की सो करना. But सबसे important अपने blogger blog में Meta tag code लगाना. में आज आपको इस post में, meta tag क्या है. And meta tag generate करके blog में कैसे add करे | इसका complete guide दूंगा|
What Is Meta tag?
Actually, meta tag एक html code है. जिसमे blog की Complete information होती है. जैसे की, blog title, blog description,country, Author, blog किस language है etc. यह सब information हमें meta tag के जरिये Search इंजन को बताना पड़ता है. जिसका फायदा हमें यह होगा. Search Engine को हमारें blog के बारे में सभी information होती है. And सबसे important Search engine हमारें blog को search result हमारे blog को हमारे मनमुताबिक show करता है.
मेरे कहने का मतलब, जो हमने meta description code में जो-जो search engine को बताया वही show करता है. For example आप मेरे blog का search result का screen shot देख सकते है.
meta tag code में क्या होता है?
मेने आपको पहले ही Point साफ कर दिया किया. की meta tag एक html code जिसमे हमारे blog की पूरी जानकारी होती है? And अगर हम meta tag code blog में add करना ignore कर देंगे. Search engine को हमारे बारे में कुछ भी पता नहीं चलेगा.
meta tag code में निचे दी गयी सभी जानकारी होती है….
- blog title
- blog की tagline
- ब्लॉग किस बारे में है| या उसमे क्या information है?
- blog का Author कोण है|
- blog किस language में है?
- blog किस country से है? या operate किया जाता है?
- blog में मौजूत किस-किस चीजो को index(show) and किसको Non-index (hide) करना है.
IMP:-
high quality backlinks kaise banaye high quality ke liye?
Meta tag कैसे बनाये?
अब आपको पता चल गया होंगा. Meta tag generate करते समय हमें किन किन चीजो को उसमे add करना है? पर सबसे main बात की meta tag code generate कैसे करे? आप बिलकुल tension मत ले. आपको कोई तकलिप न हो. इसीलिए jankaribook.com आपके लिये free meta tag generator Tool लेकर हासिल है.
जरुर पढ़े:
वेबसाइट की ट्राफिक कैसे बढ़ाये?
Website को search console में कैसे submit करे?
Description:-
यहाँ अपने blog के बारे में 160 शब्दों में लिखाण है. जैसे आपका blog किस Topic है. blog पर किस बारे में जानकारी है. सभी को ध्यान में रखते हुए लिखिए. search engine को आप अपने बारे में जितना बताने की, कोशीश करोगे. उतना ही आपके liye अच्छा होगा.
Keyword:-
आप को Focus keyword के बारे में पता होगा. आप अपने blog में Most जो post लिखते हो. उनके related 8-10 Targeted keyword ad करे. for example मानलो आपका Beauty के बारे में है. तो आपके के Keywords ऐसे होने चाहिए. (beauty,beauty tips, glow,Fair…Etc.) पर ध्यान दे की. आप के blog में जो अभी post है and Future में जो आप publish करने वाले हो. उसके सम्भंदित सभी keyword डाले.
Author:-
आप के blog में other author भी होंगे. तभी भी आप Admin का ही नाम डाले. Author का नाम डालने से google Easily आपकी identity हो जाएगी. की, कोण blog का मालिक है? and कोण इसे चलता है?
Robot:-
ये option काफी Important है. इसके जरिये आपको Robot को बताना है. की आपके blog को Search Engine क्या करे. जैसे की index करे,Non Index करे,Follow करें या नहीं. मेरे हिसाब से All रहने दे. ताकि search engine को जो सही लगे वो कर सके.
Language:-
आप के blog की Language कोंसी है. मतलब आप का blog किस भाषा में लिखा गया है वो डाले. for example मेरा blog हिंदी में है. तो में हिंदी Fill up करूँगा.
Country:-
आप जिस country से है. उस country का नाम डाले| में India से हूँ तो में India लिखुंगा.
अपने blog की traffic कैसे बढ़ाये
अब आपको पता पता चल गया होगा. की, ऊपर के Tool में क्या भरना है. तो आप इस tool में जैसे मेने बताया. ठीक उसी प्रकार Information enter कीजिये. and create पर click करे.
अब आपका meta tag code बन गया. अब रहा सवाल की blog में कैसे ad करे.
blog को google के first page पर कैसे लाये
Meta tag Description me kaise ad kare:-
step 1:- सबसे पहले blogger.com पर जाये. And mail id and password login करे.
step 2:- अब आपको blogger dashboard में जाकर Theme पर click करे.
step 3:- आप के सामने Edit HTML का option होगा उसपर click करो.
step 4:- आप के सामने एक Html coding का पेज खुलेगा. उसमे <head> कहा है Search करो. अगर नहीं मिल रहा| तो ctrl+f दबाकर धुन्ड़ो| 4-5 लाइन में होगा.

step 5:- <head> के निचे यह code को past करो| and Finely Save template पर click करो.
तो Friends आप successfully meta tag code blog में ad कर चुके है. I hope आपको post अच्छी लगी हो. थोडासा Time निकलकर post को अपने Friends के साथ share कीजिये.
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
good & helpfull information sir, Very appreciate article. Sir aapne ye meta tag tool generator kese kiya. isme koi coding hoti hai kya
thanks priya!
meta tag generate tool banake ke liye html and css coding ki jarurat padi. Maine ise banane ke kafi mehnat ki thi.
bhai, creat button tau Kam hi Nahi Kar Raha he.
Haan vo thoda technical issue chal raha hai. Jaldi solve ho jayega.
sir help full post
sir save nhi hota head ke niche please help me
Bro kuch coding issue chal rahe hai. Jiskaran ho raha hai.
needful information I was waiting for this.
good information sharing post sir
Hello, Thank you so much for sharing this blog with us. It provides a collection of useful information. You obviously put a lot of effort into it.
You are welcome