पिछले साल के दिसंबर में किये सर्वे के मुताबिक भारत में 37 million से ज्यादा स्मार्टफोन यूजरस है. उसमेसे से बहुत लोगो को मोबाइल से पैसे कैसे कमाये? और पैसा कमाने वाले apps ऐसे सवाल मन में आते रहते है. पर अहम सवाल यह की, क्या सचमुच एंड्राइड मोबाइल से पैसे कमाए जा सकते है?

मेरा जवाब है जी बिलकुल! आज के तारीख में ऐसे सैकड़ो तरीके मौजूद है. जिनके जरिये आप अपने फोन से कमाई कर सकते है. लेकिन ये आप पर निर्भर करता है. की आप किस तरह से अपने फ़ोन का इस्तेमाल करते है.
अगर आप उनलोगों में से है. जो अपना अधिकतर समय व्हाट्स अप्प, फेसबुक, टिक टॉक पर व्यतीत करते है. तो आप यह लेख छोड़ के जा सकते है. क्योंकि यह लेख सिर्फ उन लोगो के लिये है. जिनकी सोच टेक्निकल है. और वो अपने मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हो.
जैसे की मैंने आपको ऊपर ही बताया. स्मार्टफ़ोन द्वारा एअर्निंग करने के सैकड़ो तरीके मौजूद है. परंतु, हम यहापर सिर्फ एंड्राइड एप्प्स से पैसे कमाने के बारे में बताने वाला हूँ. मेरा मतलब है. की में यहापर आपको top android apps के बारे में बताने वाला हूँ. उन एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड करना है. उनपर छोटे-मोठे टास्क करना होगा. बस और कुछ नहीं!
मोबाइल से पैसे कमाने के क्या चाहिये?
- एक एंड्राइड मोबाइल 😉
- इंटरनेट (जिओ तो होगा ही 😎)
- थोडा सा कीमती समय.
क्या करना होगा?
- लेख में बताये हुए एंड्राइड ऐप्स को डाउनलोड करना होगा.
- मैंने बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- पैसे छापते रहो.🤑
Top पैसे कमाने वाला Apps – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
1. Google Opinion Award
ये यहापर जो में app list कर रहा हूँ. वो काफी trusted company से belong करती है. मित्रो जरासल यह app google ने बनायीं है. जहापर आप अपने विचार प्रस्तुत करके, पैसे कुछ क्रेडिट earn कर सकते है.
जरासल यह अप्प कुल 22 देशो में उपलब्ध है. जिसमे google आपको कुछ सर्वे प्रोवाइड करता है. आप अपने फ्री समय में कभी भी उस survey को पूरा कर सकते है. बदलेमे आपको गूगल कुछ reward points देगा. उन points को आप playstore पर इस्तेमाल कर सकते है. मेरा मतलब आप पॉइंट्स के माध्यम से playstore से books, movies वैगेरा को खरीद सकते है.
2. Task bucks
Taskbucks एक online earning application है. जिस पर छोटे मोठे काम करके unlimited free paytm cash और mobile रिचार्ज earn कर सकते है.
Taskbucks काफी genuine app है. इसपर आप तीन तरीको से पैसे कमा सकते है. पहला इसमें जो टास्क दिये जाते है. जैसे यह app download करो, ये site को विजिट करो. आप बादमें इन app को uninstall भी कर सकते है. यह आपको मर्ज़ी है.
दूसरा आप अपने दोस्तों को refer करके, प्रत्येक refer के 25 रुपये कमा सकते है. और तीसरा आप competation में हिस्सा लेकर दिनके 68,ooo तक का पेटीएम इनाम earn कर सकते है.
मित्रो यह app बाकी applications की तरह fake नहीं है. इसमें real में आप paytm cash और mobile recharge कमा सकते है. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है. की इस अप्प को playstore से करीब 10 million लोगो ने download किया है. अगर बात rating की करे. तो 4.4 star rated and best reviwed अप्प है. आप चाहे तो अभी इसे download कर लीजिये
में इस बात की गैरंटी देता हूँ. की आप taskbucks से मिनिनियम 4000 – 5000 तक जरुर कमाओगे.
3. Dream11
आपने बहुत बार dream11 के बारे में सूना होगा. लेकिन अभितक try नहीं किया. तो जल्दी करिये. मित्रो क्योंकि Dream11 भारत का बहुत ही लोकप्रिय fantasy sports games application है. जो users को क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कब्बडी और बास्केटबॉल जैसे स्पोर्ट्स गेम से पैसे कमाने का मौक़ा देता है.
मित्रो यह एक लकी ड्रा और गेम का कॉम्बिनेशन है. जरासल किसी जगह पर चल रहे बड़े मैच पर dream 11 में competition होता है. जिसमे यूजर हिस्सा लेकर अपनी-अपनी team बना लेते है. team में player run बनानेपर, विकेट निकालने पर, कैच लेनेपर points होते है. उन points को count किया जाता है. और सभी पार्टिसिपेंट को पॉइंट्स के आधार पर rank दियी जाती है. मुकाबला ख़त्म होने के बाद, सबको ranking के आधार पर प्राइज बांटा जाता है. और मित्रो यह प्राइज कुछ एक या दो रुपये में नहीं. बल्कि करोडो में यह prizes होते है.
लेकिन मुकाबले में हिस्सा लेने के लिये आपको पहले कुछ पैसे भरने होते है. ज्यादा नहीं, पर 35 रुपये, 49 रुपये में आप हिस्सेदारी ले सकते है. पर जितने पर आप लाखो रुपयों का इनाम जीत सकते है.
शुरवात में आपके पास हिसा लेने के लिये भी पैसे नहीं है. तो आप किसी का reffrel code use करके 100 रुपये क्रेडिट पा सकते है.
सबसे पहले dream11 की app download कीजिये.(यह अप्प playstore पर नहीं है.)
Account बनाते वक्त Have a reffrel पर क्लिक कीजिये. और वहापर JANKAR36CD ये कोड इस्तेमाल कीजिये. आपको 100 रूपये मुफ्त में मिल जायेंगे.
4. MPL
अगर आप एक अच्छे gamer है. मेरा मतलब आपमें गेम खेलने का शौक है. तो आप इस हॉबी को पूरा करते हुए भी बहुत सारे पैसे कमा सकते है. इसके लिये आपको MPL (mobile premium league) यह एप्लीकेशन download करना पडेगा.
मित्रो MPL में बहुत सारे और आसन गेम्स मौजूद है. आपको यह app download करने के बाद, आपके पसंदिता गेम को खेलना होगा. और आब जितना ज्यादा high score करेंगे. उस rank के हिसाब से आपको paytm cash मिलेगा. जिसे आप withdraw कर सकते है.
मित्रो लेकिन यह भी याद रखिये, कुछ competition में हिस्सा लेने के लिये कुछ टोकन की जरुरत पड़ेगी. लेकिन app download करने के बाद आपको 20 token points मिलेगे. साथ ही आप NDHBQTFM यह रेफर code यूज़ करेंगे. तो आपको 9 रु cash और 10 token points मिलेंगे.4
Conclusion – मित्रो और भी बहुत सारे mobile apps के द्वारा आप पैसा कमा सकते है. में बाकी apps के बारे में मैं जल्द ही इनफार्मेशन यहापर add कर दूंगा. फिलहाल में उन apps को test कर रहा हूँ. क्योंकि में fake चीजो के बारे में लोगो को बताना मेरी आदत नहीं है. तबतक कृपया आप इन apps को जरुर इस्तेमाल करके देखिये.
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
Bhai mujhe 100 power ka bonus nhi mila h
Are bhai aapko link ko follow karna hai. Fir apne google account se sign in karna hai. Sign in karne ke baad yah automatic aapko playstore par redirect kar dega. Vahase download karo>> App pahale khud hundread poin kamao. Automatic 200 power ka bonus mil jaayega.
Sir ap withdraw k baare m bta dijiye plzzzz sir step by step btana sir
Ok theek hai. Me bahut jald ispar post karunga.
Bhai apka website WordPress pe hai ya blogger pe ?
WordPress par hai.
bahut hi badhiy jankari share ki hai aapne me bhi esko try karta hu
Bhai lekin RBI ne abhi bitcoin transaction ko banned kar diya hai fir ham bank me transfer kaise karenge kyonki maine apne blog par bhi freebitco ke baare me detail di hai or user ne paise bhi kamaye hain lekin banned hone se transfer nahi ho paa rahe hain
Bank me transfer karne se pahle hame bitcoin wallet me bitcoin me transfer karne padate hai. Fir ham baank account me withdrawal karte hai.
Thanks for your suggestion
Sir aapko apni website par traffic lane me kitna time laga please batyae kyunki Maine bhi abhi abhi blogging suru ki h
I think 2 mahine baad acchi traffic aane lagi thi.
Sir App Uc News Ke Bare Me Ek Post Likho Our usme Uc News Se Ke se earning kare ke bare me puri post likho mene har tarika use kiya me in sabhi se pareshan hu
1. blogging me income nahi hoti hai => income 0/-
2. Admob par sab self click se pareshan hai => income 0/-
plz Help Me
Kucha asa batao ki ham ghar bethe earning kare chahe 5000/- ya 8000/- manth hi kyo na ho par ho jarur
Blogging se aap bahut jyaada kama sakate ho. Lekin utane quality post and traffic hona chahiye.
Fir bhi UC news