Computer में windows install करना काफी easy है. लेकिन installation process के लिये हमारे पास, एक तो bootable CD होनी चाहिये. नहीं तो bootable pen drive चाहिये. क्योंकि PC एक machine है. कब क्या हो सकता है. इसकी कोई guaranty कोई नहीं ले सकता. इसीलिये हमारे पास windows 7, 10 program का backup होना काफी जरुरी है. इसी कारण में आपको Pen drive को Bootable कैसे बनाएं इसके बारे में जानकारी दूंगा.
pendrive ko bootable कैसे बनाये?
इसके पहले post में मैंने आपको bootable CD कैसे बनाये. इसके बारे में पहले ही बताया है. लेकिन आज के इस post में हम अलग device पर try करेंगे. वो है, Pen Drive. इसीलिए इस post में आपको बताऊंगा. Pen Drive को bootable कैसे बनाये. इतना ही नहीं. में आपको 2 methods share करने वाला हूँ. जो आपको थीक लगे. उसे try करे. Actually, दोनों method में हम सॉफ्टवेर की सहायता लेने वाले है. दोनों ही काफी बढ़िया सॉफ्टवेर है.
लेकिन दोस्तों आगे बढ़ने से पहले, इस बात को जान लिजिये. चाहे आप pen drive को bootable बनाना चाहते है. या फिर CD को. उससे पहले आपके पास windows की ISO file होना काफी जरुरी है. अगर आप ISO file क्या है? और image file कैसे बनाये. इस बारे में नहीं जानते. तो सबसे पहले इस post को पढिये. और steps को follow कीजिये.
1. Rufus software की मदत से pen drive को bootable कैसे करे?
- सबसे पहले आप Rufus download कीजिये. यह काफी अच्छा tool है. जिसकी downloading size महेज 916 KB की. download करने के बाद, install कर लिजिये. और run किजिये.
- Run करने पर आपके सामने ऐसा page open होगा. आप निचे screen shot में देख सकते है.
- तो आप अभी अपने system के USB slot में अपना pen drive लगा लिजिये. जिसकी size 4 GB के ऊपर होना चाहिये. क्योंकि, लगभग सभी windows file 4 GB से ऊपर होते है.
- अपना pen drive select कीजिये.
- GPT Partition Scheme For UEFI को select कीजिये.
- इसे default ही रहने दीजिये.
- Default ही रखिये.
- फिरसे by default रहने दे.
- ISO file select करे.
- आपने जो image file (iso file) save करके राखी है. उसे यहाँ select कीजिये.
- Finally start पर click करे.
जैसे आप start पर click करेंगे. आपकी process start होने लग जाएगी. process ख़त्म हो जाने के बाद, software को close कर दीजिये. आपका bootable pen drive ready हो गया. आप इससे windows 7 या other version install कर सकते है.
अभी हम second software की help लेंगे.
2. WiNToBootic से pen drive को bootable कैसे बनाये
- pen drive को computer में नहीं लगाया. तो लगा लिजिये.
- इस method में भी सबसे पहले आप, WiNToBootic software को download किजिये. ये भी काफी कम size की फिल है. लेकिन यह zip format में होगा. इसीलिए is file को unzip करे. और double click करे. click करते ही, आपके सामने ऐसा box open होगा. आप निचे screenshot में देख सकते है.
- pen drive को select कीजिये.
- Quick format (√) पर tick करे.
- Drop source के option में क्लीक कीजिये. और जहा आपने windowns (7,8,10) की iso file बनायीं राखी है. उसे choose करे.
- Finally do it पर click कीजिये.
जैसे आप do it पर click करेंगे. अओसे iso file write होने लगेंगे. इसमे कुछ समय का वक्त लगेगा. आप इसकी processing की percentage देख सकते हो. complete हो जाने के बाद thank you पर प्रेस करिए. और लिजिये, आपका booatble pendrive ready है.
Final word:-
उफ़! तो चलिए दोस्तों मैंने आज आपको pen drive को bootable कैसे बनाते है. इसके बारे में जानकारी दी. में उम्मीद करता हूँ. आपको आजकी post काफी अछि लगी हो. और अगर आपके friends के पास pc है. तो उन्हें social media पर जरुर share करे. और हमें support कीजिये.
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
sir computer me processor aur graphics card hota hai na jab sir hum koi game khelte hai to computer mai graphics card hai to processor off hota hai aur graphics card on hota hai kya ?
Nabhi bro! aap kooch bhi karo Processor hamesha work karta hai.
Hello
Such a great and very informative article
Thanks a lot for sharing.
kya hum memory card ko v iso image dalkr window install kar sakte hai ?
नहीं मैंने try किया था. पर उससे नहीं होता.
sir kya hum windows 10 ko bhi bootable bana sakte hai kya
Ji bikul. Hum windows ke kisi bhi version ko bootable bana sakate hai.