नरेंद्र मोदीजी के नेरुत्व में काफी सारे योजनावो की शुरवात की है. हाल ही में फिरसे एक बार मोदी जी ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना को आरंभ कर दिया. इस योजना के अंतर्गत 60 साल आयु के बाद लाभार्थी को 3000 रुपये पेंशन दी जायेगी.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना
1 फरवरी 2019 को अंतरिम बजट में वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पेशन योजना शुरू करने का ऐलान किया था. हालाकि, औपचारिक तौर पर इसकी शुरुवात अहमादाबाद से हुयी. इस स्कीम को पूरा करने के लिये, 500 करोड़ रुपए की राशि भी आवंटित की गई है.
असंगठित कामगार यानी जो किसी बड़े संघठना से नहीं जुड़े. जैसे रिक्शा चलाने वाले, मजदुर, कूड़ा बीनने वाले, कंस्ट्रक्शन मजदूर, हथकरघा, कृषि कामगार, धोबी चमड़ा कामगार, मोची, इत्यादि. सब असंघठित कामगार में आते है.
PM Shram Yogi Mandhan Pension Yojna क्या है? इसका कोण लाभ उठा सकते है. आदि सबकी जानकारी इस लेख में प्रदान की जायेगी.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है? पूरी जानकारी
यह योजना भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिये launch की गयी है. अठरा साल आयु से लेकर चालीस साल के आयु के कामगार इस स्कीम का लाभ उठा सकते है. इस स्कीम में हिस्सा लेने के बाद आपको हर महीने ५५ रुपये की राशि जमा करनी है. यह राशि आवेदनकर्ता और लाभार्थी के आयु के ऊपर निर्भर करती है. जैसे अठरा साल के व्यक्ति को 55 रुपये प्रति माह देने होंगे. वही 29 साल के व्यक्ति को 100 रुपये और 40 साल के व्यक्ति को 200 रुपये प्रति माह ज़मा करने होंगे. आयु और राशी का तख्ता नीचे दिया है.
ख़ास बात यह है. आप जीतनी राशि महीने में ज़मा करेंगे. उतना ही contribution सरकार भी देगी. उदाहरण के अगर आप अठरा साल के उम्र से ही अगर आप, प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना में भाग लेते हो. तो आपको प्रति माह 55 रुपये deposite करने होंगे. इतनी ही राशि यानी पचपन रुपये सरकार भी आपकी ओर से deposite करते रहेंगे. फिर 60 साल आयु के बाद प्रति माह व्यक्ति को 3000 रुपये पेंशन मिलती रहेगी.
इस योजाना को पुरे देश में फैलाने एवं लोगो को तक पहुचाने के लिये 3.13 लाख केंद्र बनाये गये है. साथ ही श्रम योगी मान-धन योजना का पंजीकरण का पूरा जिम्मा LIC के ऊपर दिया है. या यूँ कहे तो सरकार इस स्कीम का पंजीकरण के लिये LIC के विशाल नेटवर्क का उपयोग किया गया है. क्योंकि life insurence corporation of India कही सारे ऑफिस जगह-जगह पर मौजूद है.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना शर्ते और नियम
- योजना के लिये 18 साल से लेकर 40 साल के आयु के असंगठित क्षेत्र के कामगार पात्र है.
- आवेदनकर्ता की मंथली इनकम 15000 रुपये या उससे कम होनी चाहिये.
- अगर आप पहले से किसी पेशन योजना से जुड़े है. जैसे अटल पेंशन योजना. तो आप स्कीम के लिये पात्र नहीं है.
- ध्यान रखिये अगर आप इस स्कीम से जुड़ते है. और किसी कारणों के कारण मंथली प्रीमियम नहीं भर पाते हो. तो अगले महीने आपको ब्याज या फिर पेनल्टी देनी होगी.
- अगर भविष्य में आप इस स्कीम से अपने आपको हटवाना चाहते हो. मतलब की कुछ सालो बाद आपको ऐसा लगता है. की यह योजना मेरे लिये नहीं है. में इस्से नहीं जुड़ना चाहता. तो आप इस स्कीम बंद कर सकते है. लेकिन एक बात ध्यान रहिये. आपने जितने भी पैसे जमा किये है. उतने ही आपको मिलेंगे. सरकार द्वारा किया contribution आपको नहीं मिलेगा.
- अब सबसे अहम सवाल, मानलो अगर इस प्रधनमंत्री श्रम योगी मान धन योजना से जुड़े व्यक्ति की अचानक Death होती है. तो उस व्यक्ति का जीवनसाथी इस योजना के प्रीमियम भर सकता है. साथ ही जीवनसाथी चाहे तो स्कीम को बंद करने पैसे भी वापिस ले सकती है.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना आयु और मंथली प्रीमियम
आयु | सदस्य का मंथली योगदान | सरकार का मंथली योगदान |
18 | 55 | 55 |
19 | 58 | 58 |
20 | 61 | 61 |
21 | 64 | 64 |
22 | 68 | 68 |
23 | 72 | 72 |
24 | 76 | 76 |
25 | 80 | 80 |
26 | 85 | 85 |
27 | 90 | 90 |
28 | 95 | 95 |
29 | 100 | 100 |
30 | 105 | 105 |
31 | 110 | 110 |
32 | 120 | 120 |
33 | 130 | 130 |
34 | 140 | 140 |
35 | 150 | 150 |
36 | 160 | 160 |
37 | 170 | 170 |
38 | 180 | 180 |
39 | 190 | 190 |
40 | 200 | 200 |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना पंजीकरण एवं आवेदन कैसे करे?
इसके लिये आप आधार कार्ड, बैंक पासबुक लेकर अपनी नजदीकी CSC(common service center) को विजिट कीजिये.
नहीं तो आप official website या फिर lic india के वेबसाइट पर विजिट कर सकते है. वहापर आपको सारी जानकारी भी मिलेगी. और पंजीकरण भी कर सकते है.
निष्कर्ष – तो चलिये आज मैंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी है. में उम्मीद करता हूँ. आपको सभी इन्फोर्मेशन पसंद आई होगी. अगर फिर भी कोई सवाल है. तो आप नीचे कमेंट करके हमें योजना से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल पूछ सकते है.
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
very nice Rushikesh ji….evry one must read it…