आपका फिरसे एक बार स्वागत है. आज हम present continuous tense के बारे में पढ़ने वाले है. इसमें हम इसके सारे रूल्स भी पढेंगे. और साथ ही कुछ examples भी देखेंगे.
Read:-
Present Continuous Tense in Hindi
वर्तमान में ऐसे स्थिती या समय जिस वक्त हम कोई भी क्रिया कर रहे होते है. यानि हमारी क्रिया कंटीन्यूअस चल रही होती है. जैसे मुझे कोई पूछता है. तुम क्या कर रहे हो? तो में जवाब देता हूँ. में खाना खा रहा हूँ. मेने खाना शुरू किया है. पर ख़त्म नहीं हुआ. मतलब वो प्रोसेस चल रही है. ऐसे समय में प्रेजेंट कंटीन्यूअस काल का प्रयोग कीया जाता है.
पहेचान-
- इस प्रकार के वाक्य में हमेशा verb के साथ ing आता है.
- हेल्पिंग वर्ब के रूप में Am/Is/Are आता है.
- वाक्य का अर्थ कर रहा हूँ, देख रहे है, खेल रही है, जा रहे है, नहीं खा रहे है इस रूप में होता है.
Rules-
- Am इस हेल्पिंग वर्ब का प्रयोग सिर्फ फर्स्ट पर्सन यानि I के साथ होगा.
- Are का use you और Plural व्यक्ति (they, we, boys) के साथ होगा.
- Is का प्रयोग थर्ड पर्सन सिंगुलर (He, she, It, Ram) के साथ किया जायेगा.
- नकारत्मक सेंटेंस बनाने के लिये, not हेल्पिंग वर्ब के ठीक बाद लगेगा. (ex: am not, Is not, are not)
Formula
S+ Am/Is/Are + (not) + (V+ing) + O | Question type-1= Am/Is/Are + S + (V+ing) + O
Question type-2= Wh+ Am/Is/Are + S + (V+ing) + O |
अब हम कूच examples देखेंगे. जिससे आपको और अच्चेसे समझ आएगा.
Examples of present continuous tense in Hindi and English
- Positive
- I am writing a letter. – में पत्र लिख रहा हूँ.
- You are playing well. तुम अच्छे खेल रहे हो.
- She is going to the market. – वह बाजार जा रही है.
- He is coming from the USA. – वह USA से आ रहा है.
- Ram is running. – राम दौड़ रहा है.
- I am chatting on the Facebook. – में फेसबुक पर चैटिंग कर रहा हूँ.
- We are watching The TV. हम टीवी देख रहे है.
- He is bringing chocolates. – वह चोकोलेट्स ला रहा है.
- They are taking. – वो बोल रहे है.
- My father is driving the car. – मेरे पापा कार चला रहे है.
- Negative
- I am not going to the school. – में स्कूल में नहीं जा रहा हूँ.
- We are not doing well. – हम अच्छे नहीं कर रहे है.
- She is not buying a smartphone. – वह स्मार्टफोन नहीं खरीद रही है.
- They are not eating a mango. वो आम नहीं खा रहे है.
- Ram is not giving a pen to me. राम मुझे पेन नहीं दे रहा है.
- Interrogative
- Am I doing well? – में अच्छा कर रहा हूँ?
- Is She writing a letter? – क्या वह पत्र लिख रही है?
- Is he driving the bike? – क्या वह बाइक चला रहा है?
- Are you going to school? – क्या तुम स्कूल में जा रहे हो?
- What are you Doing? तुम क्या कर रहे हो?
- Where are you Going? – तुम कहा जा रहे हो?
- Which shirt is he wearing? – वह कोनसा शर्ट पहेंन रहा है?
- How many chocolates is ram bringing? – राम कितने चॉकलेट्स ला रहा है?
Conclusion
इस तरह से आज हमने Present Continuous Tense in Hindi देख लिया. में आशा करता हूँ आपको सबको कॉन्सेप्ट्स अच्छेसे समझ आये होंगे. लेकिन अगर फिर भी कोई डाउट है. तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते है.