26 January गणतंत्र दिवस के मौके पर इस लेख में, Republic day quotes, images thought SMS In Hindi दिया है. ताकि आप इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों को Whats app और Facebook पर messages send कर सकते है.

मित्रो प्रत्येक वर्ष हम 26 January को Republic day के तोर पर सेलिब्रेट करते है. क्योंकि इस दिन हमारे देश की प्रजा को सर्वोच्च अधिकार प्राप्त हुये थे. इसीलिये इसे प्रजासत्ताक या फिर गणतंत्र दिवस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन हर एक व्यक्ति के चहरे पर अलग ही चमक और मुस्कान देखनो को मिलती है. छोटे से लेकर बड़े लोगो में उत्साह देखने को मिलते है. सरकारी दफ्तर, पाठशाला, एवं कोलेजो में ध्वजारोहण और भाषण के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
गणतंत्र दिवस पर भाषण …
Republic Day Quotes, Wishes & Images in Hindi
इस दिन के लिए वीरो ने अपनों खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.
बचपन का वो भी एक दौर था,
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था,
ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया,
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया.
इंडियन होने पर करिये गर्व,
मिलकर मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ.
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये देश के लिए,
रखते हैं हम भी वो हौंसला,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए.
दिल के तार जुड़ गए हैं उससे,
बेवफाई ना होगी मुझसे,
उसकी भक्ति में ही सुकून हैं,
ऐ भारत माँ क्या तूझे मेरा मस्तक कुबूल हैं.
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा हैं.
हमको तो हैं जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा हैं.

कर जस्बे को बुलंद जवान,
तेरे पीछे खड़ी आवाम,
हर पत्ते को मार गिरायेंगे
जो हमसे देश बटवायेंगे..!!
आज जब तिरंगा देखा मैंने,
मेरे वतन की याद आने लगी,
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने,
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी.
सीमा पर लोग मरते हैं,
वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं,
मेरी बदकिस्मती हैं ये,
हम आम जिन्दगी जिए चले जाते हैं.
इतना सुन्दर जीवन दिया हमें,
कई लोगो की कुर्बानी ने,
फेशन ने अँधा कर दिया हमे,
जोश भरी जवानी में,
क्या समझेंगे हम मौल इस आजादी का,
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का.
लो फिर से आज वो नजारा याद कर ले ,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुँची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले.
Happy Republic Day Quotes, Status and Wishes in English
The change! you want to see.. in the country is going to begin with you. Happy Republic Day!

This year, let’s pledge to keep the country clean and people safe. Happy Republic Day 2019!
Let’s honor those who have made us proud. and celebrate the spirit of a free India.
Wish you happy Republic Day
Never let us forget,
never let us be shy,
Let’s make the flag of the nation,
fly very high.
One nation, one vision, one identity
“no nation is perfect, it needs to be made perfect.”
Mera India, Meri pahechaan.
Happy Republic Day!

On this day think of our past and
Try to built better future for all of us..
It is a duty of all of us!!
I am proud to be an Indian.
Happy Republic Day
Never forget the hero’s
Who sacrificed their lives.
To bring up this glorious day to India.
Happy Republic Day 2019
Freedom of mind,
Freedom of faith,
Freedom to dream.
Let’s be proud this Republic Day!
Republic day quotes by Famous Personalities In Hindi
“नागरिकता देश की सेवा में निहित हैं.” – जवाहरलाल नेहरू
“आइए हम सब मिलकर दक्षिण एशिया में शांति, सद्भाव और प्रगति की यात्रा शुरू करें.” – अटल बिहारी वाजपेयी
“गणतंत्र का भाग्य बदलने की शक्ति भावी पीढ़ी के पत्रकारों के हाथों में होगी.” – जोसेफ पुलित्जर
“मेरा हमेशा से यह मानना है कि किसी आदमी के गुण को उसे धोखा देने का साधन बनाना मानव प्रकृति के महान गणतंत्र के खिलाफ राजद्रोह के सामान है.” – सैमुअल जॉनसन
“सहिष्णुता और स्वतंत्रता एक महान गणतंत्र की नींव हैं.” – फ्रैंक लॉयड राइट
“किसी गणतंत्र में इस नियम का ध्यान रखना चाहिए कि बहुमत के पास प्रबल शक्ति ना हो.” – मार्कस टूलियस सिसेरो
“सच्चा गणराज्य : आदमी, उनके अधिकार और कुछ नहीं, औरत, उनके अधिकार और उससे कम कुछ नहीं” – फ्रेंकलिन पी. एडम्स
“संविधान में किसी चीज के साथ हस्तक्षेप नहीं कीजये. उसे बनाये रखा जाना चाहिए, क्योंकि हमारे स्वतंत्रता का यही एक रक्षक है.” – अब्राहम लिंकन
“सामान्यता के गणराज्य में, प्रतिभा खतरनाक है” – रोबर्ट ग्रीन इंगरसोल
“गणतंत्र की उम्मीद किस पर टिकी हुई है? एक देश, एक भाषा, एक झंडा!” – अलेक्जेंडर हेनरी
“मुझे लगता है संविधान व्यवहारिक है , ये शांतिकाल और युद्धकाल दोनों ही समय देश को बांधे रखने के लिए लचीला भी है और मजबूत भी. वास्तव में मैं कह सकता हूँ कि , यदि नए संविधान के अंतर्गत कुछ गलत होता है, तो उसका कारण ये नहीं होगा कि हमारा संविधान खराब है. हमें ये कहना होगा कि ये मनुष्य की नीचता थी” – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
Conclusion(निष्कर्ष):- Finally, dear friends आज हमने 26 January यानी Republic Day के ऊपर wishes, quotes, images देख लिए है. I hope आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा.
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
nice one.