इंग्लिश ग्रामर में simple present tense सबसे बेसिक और पहला काल है. जिसे present indefinite tense भी कहा जाता है. और इस लेख में हम इसी काल के बारे में Hindi में पढेंगे. वो भी uses, structure और examples के सहित.

present indefinite tense सबसे पहला और बेसिक होने के कारण बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि अगर ये आपको समझ आया. तभी आपको बाकीके सभी 11 tenses समझ आयेंगे.
सिंपल प्रेजेंट टेंस बहुत ही आसान है. लेकिन फिर भी अक्सर स्टूडेंट्स को इसमें बहुत ज्यादा confusion होता है.
इसकी वजह, आप जो किताब, गाइडलाइन या फिर विडियो टुटोरिअल फॉलोव कर रहे है, उसमे किस प्रकार से समझाया है. इसपर निर्भर करता है. लेकिन इस पोस्ट में, मैं आपको इतने सरलता और उदाहरन देकर समझाउँगा. की आपको समझ भी आएगा और आगे के टेंस सिखने में इंट्रेंस्ट भी उत्पन्न होगा.
Simple Present Tense In Hindi
- सबसे पहले ये जान लीजिये की simple present tense और present indefinite में कोई अंतर नहीं है यह दोनों एक ही है. बस इस काल को पहले प्रेजेंट इनडेफिनिट के नाम से जाना जाता था जिसे एजुकेशन सिस्टम ने सिंपल प्रेजेंट टेंस यह नाम दिया है.
- Indefinite यानी अनिच्छित! और इसे ऐसा इसीलिए कहा जाता है. क्योंकि इस काल में हम जो वाक्य बोलते है, उससे निच्छित समय नहीं पता चलता. जैसे – में पाणी पीता हूँ. { इस वाक्य से हमे कोई निच्छित समय का पता नहीं चलता. क्योंकि इसे हम भूतकाल में भी करते थे, वर्तमान में करते है और भविष्य में करते रहेंगे. इसका कोई निच्छित समय नहीं.
- हिंदी वाक्य से पहचान – अगर हम simple present tense के sentences को Hindi में ट्रांसलेट करते है. तो वाक्य के आखिर में ता हैं, ता हूँ, ती हैं, ते हैं इत्यादि शब्द आते है. उदारणार्थ – (1) में खाना खाता हूँ. (2) वो पढता है. (3) वह गाती है. (4) वह बहुत चिल्लाते है.
- इस काल के वाक्य में हमेशा verb की first form use होती है.
Usage of Simple(Indefinite) Present Tense
वर्तमानकाल में रोज की क्रिया जानने-बताने, वस्तुस्थिति, किसी की आदत और मुख्यतः सामान्य बातचीत करने के लिये, इस काल का उपयोग किया जाता है.
Simple present tense को निम्मलिखित टर्म्स के बारे में बात करने के लिए use यानी इस्तेमाल अथवा प्रयोग किया जाता है.
- Habit (किसी व्यक्ति की आदत अथवा स्वभाव बताने के लिए)
- Daily Routine (दिनचर्या या रोज किये जाने वाला काम बताने के लिए)
- Fact / universal truth (तथ्य अथवा सार्वभौमिक सत्य को बताने के लिए)

1. Habit
आदत का अर्थ है – कुछ ऐसा काम जो हम अक्सर अथवा नियमित रूप से करते हैं.
- He usually come late.
- Radha tells a lies.
- I drink.
- Raju takes tea without sugar.
2. Daily Routine
डेली रूटीन – रोज कियी जाने वाले काम यानी हमारी दिनचर्या.
- I go to the office.
- I wake up at 6 am in the morning every day.
- He brushes twice a day.
- She works 8 hours a day.
- Grandfather reads a newspaper every morning.
3. Universal truth
सार्वभौमिक सत्य जो प्रमाणों से सिद्ध है जिसे कोई नहीं बदल सकता.
- The sun rises in the east.
- The earth revolves around the Sun.
- Water boils at 100 °C.
- Water freezes at 0 °C.
- Two and Two make four.
Read:
Structure And Formula Of Present Indefinite Tense
simple present tense का जो basic structure है, वो S + V + O है.
निम्मलिखित सिंपल प्रेजेंट के formulas है. जिनका उपयोग करके आप हर तरह के सेंटेंसेस का निर्माण कर सकते. यानी हर प्रकार का वाक्य बना सकते है.
Sentence Type | Formula |
---|---|
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) | S + V(s/es)+ O |
Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य) | S + Do/Does + Not + V + O |
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य) | Do/Does + S + Not + V + O + ? _________________________________ Q-II:- (1)Wh + Do/does + S +(not)+ V + O + ? (2)Who + V(s,es) + O + ? (3) Which/Whose + O + Do/Does + S + V + ? |
📌 Note – सेंटेंस में s/es और do/does का प्रयोग कैसे करना है. इस बारे में नीचे रूल्स में विस्तार से बताया गया है.
Rules Of Simple Present Tense
Rule No 1:- present indefinite tense में हमेशा main verb (V1) का इस्तेमाल होता है. लेकिन जब वाक्य में subject या कर्ता, अगर third-person singular हो. तो verb के साथ हमेशा (s, es) का प्रयोग किया जाता है.
यही वो प्लेस जब स्टूडेंट्स को बहुत ज्यादा confusion होता है. जरसल स्टूडेंट को यही समझने में दिक्कत आती है. की कब और कोंसे person के साथ s और es लगाना है.
फिरसे ध्यान दे की सिर्फ third-person singular के साथ वर्ब में s अथवा es लगता है. अगर थर्ड पर्सन सिंगुलर कोण होते है? यह पता नहीं तो नीचे के टेबल का सहारा ले.
Person | Singular | Plural |
---|---|---|
First Person | I | We |
Second Person | You | You |
Third person | He, She, It, Name(Ram, Sham) < यहापर लिखे सभी पर्सन यानी सब्जेक्ट के साथ वाक्य में verb आयेगा उसके साथ e और es लगेगा. | The |
सीधे शब्द में , > He, She, It, Name + main verb + s/es
- He plays…
- She sings…
- It makes…
- Ram goes…
Rule No 2:- Present indefinite में negative sentence बनाते वक्त helping verb do और does का इस्लेतेमाल होता है.
लेकिन simple present में do/does इस्तेमाल करने का भी एक नियम है.
- first person और second person [ I/You/We/They] इनके लिए do use करते है.
- जब subject third-person singular [ He/She/it/singular number/ Ram] होगा. तब does आएगा.
Examples –
- I do not…
- You do not…
- We do not…
- They do not…
- He does not…
- She does not…
- It does not…
- Ram does not
Examples Of Simple Present Tense
अभी ऊपर दिए हुये example और rules माध्यम से हम सभी simple present tense sentences बना लेते है. ताकि अच्चेसे प्रैक्टिस हो जाए.
Affirmative Sentences – सकारात्मक वाक्य
- I drink water. – में पानी पिता हूँ.
- I write a letter. – में पत्र लिखता हूँ.
- We play cricket. – हम क्रिकेट खेलते है.
- He always forgets his wallet. – वह हमेशा अपने बटुए को भूल जाता है.
- I drive a car. – में कार चलाता हूँ.
- He drives a bike. – वह बाइक चलाता है.
- She looks nice. – वह अच्छी दिखती है.
- Ram works in reliance.- राम रिलायंस में काम करता है.
- My brother lives in Pune. – मेरा भाई पुणे में रहता है.
- She always comes here at night. – वह हमेशा रात में यहां आती है.
- They go to a picnic every week. – वे हर हफ्ते पिकनिक पर जाते हैं.
- It rains every afternoon in Konkan. – कोंकण में हर दोपहर बारिश होती है.
- Tortoise walks slowly. – कछुआ धीरे-धीरे चलता है.
- He knows everything about us. – वह हमारे बारे में सब कुछ जानता है.
- Jankaribook.com teaches English well. – Jankaribook.com अच्छी तरह से अंग्रेजी सिखाता है।
Negative Sentences
- I do not write a letter. – में पत्र नहीं लिखता हूँ.
- I do not drive a car. – में कार नहीं चलाता हूँ.
- He does not drive a bike. – वह बाइक नहीं चलाता है.
- She does look nice. – वह अच्छी नहीं दिखती है.
- Ram does not work in reliance. – राम रिलायंस में काम नहीं करता है.
- It does not look healthy and fresh. – यह स्वस्थ और ताजा नहीं दिखता है.
- We do not sleep in the afternoon. – हम दोपहर में नहीं सोते हैं.
- She does not eat an ice-cream. – वह आइसक्रीम नहीं खाती है.
- They do not spend money on a luxury lifestyle. – वे एक लक्जरी जीवन शैली पर पैसा खर्च नहीं करते हैं.
- Sham does not like chicken. – शाम को चिकन पसंद नहीं है.
Popular Post > Articles In Hindi (A AN The Ka Use)
Interrogative Sentences
- Do I go to college? – क्या में कॉलेज जाता हूँ?
- Does he read a newspaper? – क्या वह अख़बार पढता है?
- Do you get everything easily? क्या तुम्हे सब कुछ आसानी से मिल जाता है?
- Where do you live? – तुम कहा रहते हो?
- Who looks nice? – कोण अच्छा दिखता है?
- Which chocolate does he bring? – वह कोंसी chocolate लाता है?
- Where do they go in summer? – वे गर्मियों में कहां जाते हैं?
- Do you know? – क्या आप जानते हैं?
- Does he watch movies in the theater? – क्या वह थिएटर में फिल्में देखता है?
- Does Mr. Desai agree with us? – क्या श्री देसाई हमसे सहमत हैं?
इस प्रकार से हम interrogative के भी कुछ negative यानि not लगाकर examples देखते है.
- Do I not speak well? – क्या मैं अच्छा नहीं बोलता?
- Do they not play in the evening? – क्या वे शाम को नहीं खेलते हैं?
- Does he not read a newspaper? – क्या वह अखबार नहीं पढ़ता?
- Does Mr. Desai not go to the office? – क्या श्री देसाई कार्यालय नहीं जाते हैं?
- Why does he not come at 6 o’clock? – वह 6 बजे क्यों नहीं आता है?
- When does she not study? – वह कब पढ़ाई नहीं करती है?
- Where does he not go? – वह कहाँ नहीं जाता है?
Present Indefinite Tense Video
Tenses lesson –
Conclusion –
तो चलिये, दोस्तों हमने आजके आर्टिकल में simple present tense के बारे में पढ़ लिया. अभी हम next chapter में simple past tense in Hindi में पढेंगे. में उम्मीद कर्ता हूँ, आजकी यह पोस्ट आपके लिए काफी informative लगी हो. लेकिन फिर भी अगर आपके मन कोई सवाल या फिर doubt रह गया होगा. तो आप बेजिझक निचे कमेंट box में अपना सवाल पूछ सकते है. thanks!
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
Gr8
Blog sir
Bauhat kuch sikhnekeliye mil gaya
Very nice…. And easily understand tense..
Very nice for example
Thanks, and please join our course. If you have already done it, then avoid this.
inteerogative sentense ke 4 sentense me ek to do/does ka use nahi kiya and look me s kuy lagaya
Dushyant bro! Shayad aapne thik se nahi padha. Interrogative ka formula table dekho. Vahapar Who ke liye formula{Who + V(s,es) + O +?} – Who ka hindi meaning कोण ऐसा होता है. To jab ham who ke sambhandit baat karte hai. To yah ke third person hota hai.
According to Rule Third-person singular me verb ke sath (s,es) lagta hai. yahpar do/does isiliye nahi laga. Kyonki 4 sentence me kisi perticular subject nahi liya gaya Like:I,You,He,Ram, etc. Who yahpar wh member bhi hai aur subject bhi hai.
First thing – yahapar who third-person singular ki tarah kaam kar raha hai. To yahapar Do le hi nahi sakate.
Second thing – Rahi baat does ki. To does ek helping verb hai and remeber that, Interrogative sentence me helping verb hamesha subject ke pahle aata hai. Par yahapar to koi particular sub. hi nahi. Jisse pahale ham does laga sake.
Conclusion – Who ke liye ek formula hai. Jiska rule me point 1 me mention kiya gaya hai.
Tense pura sikhnahe mujhe to pura sikhayenge to I proud for you.
Stay tune! I will provide tutorial for all tenses.