Blog क्या है? नमस्कार दोस्तों! आपने अपने day today life में कभी तो “ब्लॉग” के बारे में सूना होगा.जो इन्टरनेट का use करते है. उन्होंने इसके बारे में सबसे ज्यादा पढ़ा होगा. या फिर सूना होगा. इसीलिये आज की post में हम blog क्या है? इस बारे में जानकारी लेंगे.
आम तोर पर रोज हम इन्टरनेट पर पढ़ते है. जैसे किसी को कोई जानकारी चाहिये. या कोई फिल्मस्टार लोगो की बायोग्राफी पढ़ते है. तो कोई कुछ घरलू नुश्के पढना पसंद करते है. तो जो हमें जानकारी चाहिये. वो हम इंटरनेट पर जाके google में search करते है. for example:- अरिजीत सिंह biography. तो google हमारे सामने बहोत सरे रिजल्ट show करता है. और हम किसी एक पर click करके हमारी जानकारी पढ़ते है. तो, जिसपर लेख पढ़ते है. उसीको ब्लॉग कहते है. तो चलिए इसके बारे में details में जानते है.
Blog क्या है?
ब्लॉग इस शब्द का जन्म weblog is word से हुआ. आगे जाके इसे short किया गया. Basically ब्लॉग एक डायरी जैसा होता हे. जैसे पुराने ज़माने के लोग अपनी दैनदिनी लिखते थे. ठीक उसी प्रकार यह blog होता है. जिसके माध्यम से कोई लेखक अपना ज्ञान बांटता है. जैसे अभी आप यह लेख पढ़ रहे हो. क्या आप इसे कोई किताब में पढ़ रहे है? बिलकुल नहीं! आप यह जानकारी एक ब्लॉग पर पढ़ है.
Blog और डायरी में फर्क इतना हे. की कोई व्यक्ति अगर डायरी में जानकरी लिखता हे. तो उसीके रिश्तेदार और करीबी उसे रीड कर सकते हे. परन्तु, blog ऐसा platform है. जहापर अगर कोई व्यक्ति अपने article पब्लिश करता हे. तो, उसे पूरी दुनिया ऑनलाइन देख सकती हे. रीड कर सकती है.
Read also –
Blogging क्या है?
एक बार blog बनाने के बाद, उसे maintain करना. जैसे उसपर रोज नए और फ्रेश article डालना. उसे मैनेज करना. इसीको ब्लॉग्गिंग कहते है. सीधे शब्द में कहे तो, एक जहग अपने ब्लॉग को नियंत्रित करना इसे हम ब्लॉग्गिंग कह सकते है.
Blogger किसे कहते है?
जैसे doctor, engineer करियर है. ठीक उसी प्रकार आज के समय में blogger एक उभरता हुआ. करियर option हे. लेकिन ब्लॉगर है क्या? तो, देखिये दोस्तो blog बनाने के बाद उसे जो व्यक्ति मैनेज करता है. मतलब की उसका author जो उसपर बढ़िया बढ़िया content पब्लिश करता है. उस blog के लेखक को ही blogger कहते है.
Blog बनाने के फायदे
1. हम हमारा knowledge दुनिया के साथ share कर सकते है.
2. रोज कुछ नया लिखने और लोगो की समस्या solve करने से हमारी communication skill improve होती हे.
3. हमें दुनिया से काफी सारे लोग पहचानने लगते है.
4. हम blog से पैसे भी कम सकते है.
5. ब्लॉग्गिंग हमारे लिये part time जॉब का option होगा.
6. हमारे knowledge में भी improvement होती हे.
7.Blog बनाना काफी आसान है. blogger की मदत से हम मुफ्त में हमारी website बना सकते है,
8. हम ब्लॉग किसी भी भाषा में बना सकते हे.
तो चलिए दोस्तों आज मैंने आपको blog क्या है? इस सम्भंदित guide किया. I hope आपको यह article अच्छा लगा होगा. अगर सचमुच यह लेख पसंद आया है. तो अपने मित्रो के साथ facebook पर जरुर share कीजिये.
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
Nyc work bro keep it on
Thanks
Blogging Kya hai or Blogging ke fayde
best plateform for earning and nice post hai aapki
bhut sahi post hai keep writing