WordPress पर free blog कैसे बनाये. दोस्तों, बहोत से ऐसे blogger होते है. जिन्होंने अपनी life की पहली website blogger.com की मदत से बना लेते है. पर जैसे-जैसे आगे बढ़ाते है. उनको लगता है. की, blogger बेकार है. और वो WordPress में blog बनाने के बारे में सोचते है. लेकिन दोस्तों आप platform कोंसे use करते है. इसपर आपकी success depend नहीं. आप seo को कितना अच्छा जानते है. उसपर depend करता है. खेर आपकी ख्वाईश ही है. तो में आपको इस post में WordPress me blog कैसे बनाये. इस बारे में जानकारी दूंगा.
पर उससे पहले इस बात को जान लिजिये. WordPress पर website बनाने के लिये, दो option है. एक WordPress.com और WordPress.org , इसीलिए आपको इन दोनों के बारे में जानना चाहिये. देखिये .com वाला version बिलकुल फ्री है. जैसे blogspot.com है. और .org एक open source platform है. जिसमे सबसे पहले हमें एक domain name और एक होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी. तो अगर अगर हम .org पर अपना बनायेंगे. तो हमें हर महीने hosting के लिये pay करना पड़ेगा. लेकिन में आज आपको wordpress.com पर फ्री website कैसे बनाते है. इसके बारे में guide करूँगा.
WordPress में फ्री blog कैसे बनाये?
1. सबसे पहले अपने WordPress.com पर click करे.
2. जैसे आप इसपर click करोगे. आप इनके official homepage पर पहुँच जाओगे. वहापर get started का button होगा. उसपर click करे.
3. अगले page में आपके सामने चार option होंगे. उसमेसे start with a blog को select कीजिये.
4. Next steps आपको अपने website के लिये domain name search करना है. और जो पहला Free वाला डोमेन नेम है. उसपर click करे.
5. अभी आपके सामने कुछ प्लान्स दिखाये जायेंगे. उसमेसे start with free को select कीजिये.
6. last step आपको अपना WordPress account create करना होगा.
- यहाँ पर अपना email id enter कीजिये.
- आप जो username रखना चाहते है. उसे यहापर set कीजिये.
- एक अच्छा सा strong password रखिये. और continue पर click कीजिये.
जैसे आप continue पर click करेंगे. आपके register email id पर एक mail आयेगा. उसपर click करके. आपको verify करना होगा. verify करने के बाद, आप wordpress dashboard पर पोहोच जाओगे. वहा आप अपने blog को customize कर सकते है. सबसे पहले आप theme को select कीजिये.
तो आज हमने देखा. WordPress में free blog कैसे बनाये? में उम्मीद करता हूँ. आपको यह post काफी अच्छी लगी हो.
- Happy New Year Wishes In Marathi 2021 – नवीन वर्ष्याच्या शुभेच्छा - December 27, 2020
- दशहरा स्टेटस – Dussehra Quotes Shayari & Images In Hindi - October 24, 2020
- Dussehra WhatsApp Status Video Download – डाउनलोड दशहरा विडियो स्टेटस - October 24, 2020
hello Rushikesh,
I am facing some problem with my WordPress web.
its media files are not showing in grid view.
please help
Can you send me a screenshot? In order that I can understand more
bhaut hi shandar tareeke se smjhaaya hai apne…ye naye bloggers ki sahayta jarur karega..
dhanyawad!!