WordPress पर blog बनाने की सबसे बड़ी advantage है. yoast seo plugin. और आपने भी WordPress पर blog बनाया है. तो आपको WordPress yoast SEO plugin setup करना पड़ेगा. WP पर बहूत सारे seo plugin उपलब्ध है. पर सबसे popular yoast seo plugin ही है. इस plugin के 1M+ active user है. yoast seo plugin में default setting seo friendly नहीं रहती. इसीलिए हमें yoast seo plugin की setting करनी पड़ती है. इसीलिये आज, में आपको बताऊंगा wordpress yoast seo plugin setup कैसे करे?
दुनियाभर के सभी successful blogger इस yoast seo plugin का इस्तेमाल करते है. क्योंकि इसमे बहोत सारी service ad की गयी है. जिसकी blogger को जरूरत होती है.
yoast seo plugin में मिलने वाली सुविधाए:-
- post write करते वक्त, seo friendly post बनाने के लिये, help करता है.
- post और pages create करके. अपने मनमुताबिक index और non-index कर सकते है.
- post लिखते वक्त, search result में हमारी post कैसे नजर आएगी. उसका live preview देख सकते है.
- yoast seo plugin की मदत से हम हमारे site के लिये sitemap create कर सकते है.
- wordpress blog को google search console, bing, yahoo, yandex जैसे search engine में verify कर सकते है.
- आपके wordpress blog को direct search console से connect कर सकते है. और wp dashboard में ही error fix कर सकते है.
- robot.txt & .htacess जैसे file edit करके, save कर सकते है.
- अपने social activities के बारे में search engine को बताने के लिये. सभी social media account की id एकसाथ save कर सकते है.
- Post को मनमुताबिक name format set कर सकते है.
- Focus keyword ad करके, उसपर Keyword density percentage में count कर सकते है.
और बहूत सारे feature है. जो yoast seo plugin के इस्तेमाल करने के बाद मिलते है.
read:- blog ki traffic kaise badhaye
Yoast SEO plugin setup kaise kare?
अगर आपने अभीतक yoast seo plugin install नहीं की. तो सबसे पहले install करके active करे.
Dashboard
♦Features
1) सबसे पहले, SEO पर click करो. और उसके बाद dashboard पर click करे.
2) Dashboard पर click करने के बाद, आपको कही सारे option दिखायी देंगे. पर आपको direct features पर click करो.
3) यहाँ पर आपको yoast seo plugin के द्वारा दिए गए Features use करने के बारे में पुछा जायेगा. For example:- keyword analysis करना है या नहीं. Readability analysis करना है. या नहीं. में आपको सभी feature को enable करने को कहूँगा.
4) सभी features को enable करने के बाद, save पर click करो.
♦ Your info:-
Featuresको setup करने के बाद, Your info पर click करे.
- अपने website का name enter कीजिये. अगर आप alternate name देना चाहते है. तो निचे वो भी डालिये.
- आपके blog को company द्वारा चलाया जा रहा है. या आप खुद वो डालिये. अगर आप खुद blogging कर रहे है. तो, person select कीजिये.
- Person यानि अपना नाम डाले. and save कर लीजिये.
♦ Webmaster Tool:-
Yoast SEO plugin में webmaster tool को verify करने के लिये. अलग सा feature दिया गया है. हम Bing,search console, Yandex जैसे webmaster tool के verification code यहापर ad कर सकते है.
♦ Security:-
ये feature उन blogger के लिये है. जो अपने blog पर multiple author allow करते है. मतलब ऐसा blog जिसपर कही सारे author post लिखते है. ऐसे में Admin को अपने author पर भरोसा नहीं है. तो वो इस function का उपयोग कर सकते है.
आप के blog पर single author article publish करता होगा. तो disable ही रहने दे.
Yoast seo plugin की setting कैसे करे:-
Title & Metas
♦ General:-
Yoast SEO plugine by default सही title separate करता है. इसिलए इसे disable ही रहने दीजिये. और title separator भी पहला वाला box ही रहने दीजिये.
♦ Homepage:-
जैसे ही आप homepage tab पर click करोगे. आप के सामने दो option open हो जायेंगे.
- Title:- आप search result में अपनी website का क्या title show करना चाहते. वो enter कीजिये.
- Description:- अगर कोई search engine में हमारी site को search करता है. तो उसे हमारे site के बारे में क्या विवरण डालिये.
♦ Post type :-
ये भी setting search engine result के लिये. आप title को कैसे show करना चाहते है. date show करना चाहते है या नहीं.
- yoast seo plugin का default post title format तो बढिया है. ही पर, अगर आप only title show करना चाहते है. तो, वहापर %%title%% लिखो.
Meta description को blank ही रखने दीजिये. क्योंकि, post edit करते वक्त, yoast seo के और से description ad करने, का option शामिल रहता है
2. हमारे post को search engine में index करने के लिये. index select कीजिये.
3. आप अगर search result में, post date show करना चाहते है. तो show करे. नहीं तो hide select कीजिये.
4. yoast meta box को show ही रहने दीजिये.
इसी तरह, pages और media को set करे. पर हाँ pages की setting बी default ही रहने दीजिये. और media को search engine से hide करे. ताकि आपकी post कोही, copyright न कर सके.
Yoast SEO plugin को setup कैसे करे:-
♦ Taxonomies:-
इस point को ठीक से पढ़े. क्योंकि, taxonomies setting technical seo के लिये, काफी जरूरी है. हमें इस option में categories and tags दोनों option को search engine से non-index और hide करना है. यह इतना जरूरी है, की अगर गलती से search engine में index हो गये. तो, duplicate content का खतरा रहता है. जिससे bad seo होती है.
♦ Archive:-
इस setting में भी, हमें author archive and date archive को क्योंकि, इससे भी duplicate content का खतरा होता है. mostly ये उन admins के लिये है. जो single author के रूप में article publish करते है. अगर आप इसे index करोगे. तो सभी post में same author name and date show होंगे. जिससे duplicate content का खतरा हो जाता है. इसीलिये, diindex करना ही बेहतर होगा.
♦ Other:-
yoast seo plugin के latest version में दो option है.
- subpages of archives:– हमें in noindex करना है. ताकि अगर ये feature अगर ये index हो गयी. तो search engine में page navigation show होती है. for ex:- /page/2/
- use meta tag keyword:– google के algorithm के अनुसार , अभी इसकी कोई जरूरत नहीं. पहले meta description के निचे यह keyword show होते थे. अभी google ने इसे माना कर दिया. तो use करके क्या फायदा. तो इसे disable ही रहने दीजिये.
yoast seo plugin को setup कैसे करे हिंदी में!
Social
google को अपनी social activities के बारे में बताने के लिये, आप यहाँ पर अपने सभी social accounts की page url ad कर सकते है. ऐसा करने से आपने अपने page पर publish किये. information search engine में index हो जाएँगी. for ex:- आपने tweet किया तो भी search engine में show होगी. जिससे हमारे site की, social activity दिखती है.
जब मैंने यह image का screenshot लिया था. उस वक्त मैंने सिर्फ १-२ account ही create किये थे. पर आप ऐसा मत करो. अपने website के लिये. अभी social networking site पर page बनाओ. और यहापर ad करो.
बाकि, social आप सब social site के लिये. open graph meta data ad कर सकते है. इसमे ज्यादा कुछ नहीं, इस feature को enable करना है. और अपने pages का name, description and image ad करना है. facebook, google plus, and twitter के लिये. same process है.
and last pinterest में अपनी site verify करनी है. जैसे हम google, yahoo, bing में करते है वैसे.
xml sitemap
xml sitemap पर click करने के बाद, सबसे पहले XML sitemap functionality पर enable कर दो. ऐसा करने से, yoast plugin automatic sitemap generate कर देगी. generate करने के लिये आपको, xml sitemap पर click करना होगा. पर उससे पहले कुछ setting करनी होगी.
♦ User sitemap:-
user/author के feature को disable करदो. author का sitemap create करने की, कोई जरूरत नहीं है.
♦ Post type:-
Post type में, सिर्फ post and pages को in sitemap करदो. और बाकि media को Not in sitemap करदो.
♦ Excluded post:-
इसमे कुछ change करने की जरुरत नहीं. इसे वैसा ही छोड़ दीजिये. यह उस वक्त कम आती है. जब हम कोई post sitemap में नहीं ad करना चाहते. उस वक्त हमें सिर्फ post की id डालनी पड़ती है.
yoast seo plugin की setting कैसे करे hindi में –
♦ Taxonomies:-
Sitemap का काम होता है. Indexing का process करने में search engine को help करना. तो हम tags and category को index ही नहीं करने वाले. तो इनको sitemap में रखके क्या फायदा. इसीलिये tags and category को Not in sitemap करना बेहतर है.
Breadcrumb को use करना या नहीं. ये आप पर depend करता था. इससे search result में post के url के जगह, Post की category show होती है. आप चाहे तो enable कर सकते है. मैंने इसे disable कर दिया है.
♦ permalink :-
permalink की default setting ही सही है. कुछ changes करने की जरुरत नहीं है. इसमे सिर्फ permalink को आप कैसे दिखाना चाहते है. उसे set करना है.
♦ RSS:-
यह feature automatically आपकी post rss feed में ad कर देता है. पर by default setting में एक कमी है. Content to put after each post in the feed. %%the post%%POSTLINK%% appeared first on %%BLOGLINK%% ऐसा होगा वहापर %%the post%% को हटाकर %%POSTLINK%% appeared first on %%BLOGLINK%% ऐसा set कर दीजिये. क्योंकि, the post से, rss feed में total post show होती है. जिसके कारण visitor email में ही post पढ़ते है. जिसके कारण हमारे page views नहीं बढ़ते.
Tool
Tools में click करने के, बाद आपको तिन option मिलेंगे.
- Bulk editor:- अगर आपको किसी भी, Post का title and description change करनी हो तो. आप बिना, किसी specific post के editor में न जाके, आप इसका इस्तेमाल करके, सभी Post की title and description change कर सकते हो.
- File editor:- हम इस tool का इस्तेमाल करके, अपने blog में, robot.txt and .htaccess जैसे file edit करके. save कर सकते है.
- Import export:- अगर आप भविष्य में कोई दूसरी plugin का इस्तेमाल करते हो. तो आप same setting export कर सकते है.
Search console
search console में बिना login किये. आप search console के error को आप yoast seo plugin के मदत से, आप mark as fix कर सकते हो.
इसके लिये, आपको yoast seo plugin को google search console से connect करना पड़ेगा.
Finely आज मेने आपको बता दिया. की yoast seo plugin को setup कैसे करे. में आपको recommend करूंगा. Post में बताये गए setting को ठीक से follow करो. ताकि कोई गलती न हो. अगर आपको wordpress के बारे में और पढना हो. तो category पर click करके पढ़ सकते है.
bhai mere blog ke phle tags or categary index enable the or wo google me search krte hai tab bhi aa rhe hai, index ho chuke hai ab aapki post dekhkr tags or category noindex kr diye hai, lekin jo index ho chuke hai unka kya karu
No problem aap search console se unwaned URL’s remove kar sakate hai. search console me remove urls ka option hai. Usme aap jis URL ko nahi rakhna chahate use nikal dijiye.
Bhai mera aapse ek suggestion hai, aap ek recent post gadget add kare muje aapki lasl post kaunsi ki hai uski talash rehti hai,
Thik hai me yah feature jald hi launch karunga.
bahut badhiy jaankari de hai
apne step by step sabhi baate batai hai
Thanks for sharing brother its very helpful post,naye blog ke seo ko or kis tarah se badaya ja sakta hai plz isper bhi kuch or post daalen.
you are welcome.